अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावः प्रचार के दौरान हिंसा में 85 मारे गए, 373 घायल, हताहतों में एक तिहाई से अधिक बच्चे

By भाषा | Published: October 15, 2019 07:17 PM2019-10-15T19:17:47+5:302019-10-15T19:17:47+5:30

अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आठ जून से लेकर 30 सितंबर तक चुनावी हिंसा में 85 लोग मारे गए और 373 अन्य घायल हो गए।

Presidential election in Afghanistan: 85 killed, 373 injured, more than one-third children killed in violence during campaigning | अफगानिस्तान में राष्ट्रपति चुनावः प्रचार के दौरान हिंसा में 85 मारे गए, 373 घायल, हताहतों में एक तिहाई से अधिक बच्चे

तालिबान कोई ऐसा बड़ा हमला करने में विफल रहा जो सुर्खियां बनता।

Highlightsचुनाव के दिन हुई हिंसा में 28 आम लोग मारे गए और 249 अन्य घायल हो गए।मृतकों की संख्या काफी अधिक होने के बावजूद अफगान सुरक्षाबलों ने चुनावी दिन को एक बड़ी सफलता बताया।

संयुक्त राष्ट्र की एक एजेंसी ने कहा है कि अफगानिस्तान में हाल में राष्ट्रपति चुनाव से संबंधित हिंसा में सैकड़ों लोग मारे गए या घायल हो गए। अफगानिस्तान में संयुक्त राष्ट्र सहायता मिशन (यूएनएएमए) ने अपनी रिपोर्ट में कहा कि आठ जून से लेकर 30 सितंबर तक चुनावी हिंसा में 85 लोग मारे गए और 373 अन्य घायल हो गए।

चुनाव के दिन हुई हिंसा में 28 आम लोग मारे गए और 249 अन्य घायल हो गए। हताहतों में एक तिहाई से अधिक बच्चे थे। मृतकों की संख्या काफी अधिक होने के बावजूद अफगान सुरक्षाबलों ने चुनावी दिन को एक बड़ी सफलता बताया और कहा कि तालिबान कोई ऐसा बड़ा हमला करने में विफल रहा जो सुर्खियां बनता।

रिपोर्ट में कहा गया कि तालिबान ने ज्यादातर हमलों में रॉकेटों, ग्रेनेडों और मोर्टार का इस्तेमाल किया। चुनाव केंद्रों और स्कूलों को निशाना बनाने के लिए देसी बमों तक का इस्तेमाल किया गया। गत 28 जुलाई को चुनाव प्रचार शुरू होने के दिन ही आतंकवादियों ने काबुल में हमला किया जिसमें 21 लोग मारे गए और 50 अन्य घायल हो गए।

Web Title: Presidential election in Afghanistan: 85 killed, 373 injured, more than one-third children killed in violence during campaigning

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे