राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- चीनी कंपनी टिकटॉक सौदे में अमेरिका को पूरी तरह सुरक्षा और बड़ा लाभ मिलना चाहिए, जानिए वजह

By भाषा | Published: August 14, 2020 01:19 PM2020-08-14T13:19:02+5:302020-08-14T13:19:02+5:30

ट्रंप ने इस वीडियो ऐप पर पाबंदी की चेतावनी दी थी जिसके बाद इसकी अमेरिका की किसी कंपनी को बिक्री की चर्चा शुरू हो गयी। टिकटॉक का दावा है कि दुनियाभर में उसके करोड़ों उपयोगकर्ता हैं और अमेरिका में 10 करोड़ लोग ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

President Donald Trump America full security and big benefits Chinese company Ticketock deal | राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप बोले- चीनी कंपनी टिकटॉक सौदे में अमेरिका को पूरी तरह सुरक्षा और बड़ा लाभ मिलना चाहिए, जानिए वजह

हम पूरी तरह सुरक्षा चाहते हैं, लेकिन हमने 15 सितंबर की तारीख तय की है।

Highlightsटिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट बातचीत कर रही है।टिकटॉक और वीचैट के अमेरिका में परिचालन पर रोक लगाते हुए कहा गया है कि उनसे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को खतरा है।भारत ने करीब 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है और इस कदम का ट्रंप प्रशासन तथा अमेरिकी सांसदों दोनों ने ही स्वागत किया है।

वाशिंगटनः अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा कि टिकटॉक को किसी अमेरिकी कंपनी को बेचने के समझौते में अमेरिका को पूरी तरह सुरक्षा और बड़ा लाभ मिलना चाहिए। उन्होंने चीन के लोकप्रिय ऐप के अमेरिका में परिचालन जारी रखने के लिए किसी अमेरिकी कंपनी के साथ करार करने की 15 सितंबर की समयसीमा पर जोर देते हुए यह बात कही।

टिकटॉक के अमेरिकी कारोबार को खरीदने के लिए माइक्रोसॉफ्ट बातचीत कर रही है। ट्रंप ने इस वीडियो ऐप पर पाबंदी की चेतावनी दी थी जिसके बाद इसकी अमेरिका की किसी कंपनी को बिक्री की चर्चा शुरू हो गयी। टिकटॉक का दावा है कि दुनियाभर में उसके करोड़ों उपयोगकर्ता हैं और अमेरिका में 10 करोड़ लोग ऐप का इस्तेमाल करते हैं।

चीन के अनेक सोशल मीडिया ऐप पर भारत के हालिया प्रतिबंध का जिक्र करते हुए ट्रंप ने छह अगस्त को एक शासकीय आदेश पर हस्ताक्षर किये थे जिसमें टिकटॉक और वीचैट के अमेरिका में परिचालन पर रोक लगाते हुए कहा गया है कि उनसे अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा और अर्थव्यवस्था को खतरा है।

प्रतिबंध 45 दिन के भीतर प्रभाव में आएगा। टिकटॉक और वीचैट पर सबसे पहले भारत ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए पाबंदी लगाई। भारत ने करीब 106 चीनी ऐप पर प्रतिबंध लगाया है और इस कदम का ट्रंप प्रशासन तथा अमेरिकी सांसदों दोनों ने ही स्वागत किया है।

ट्रंप ने बृहस्पतिवार को व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा था, ‘‘हमने 15 सितंबर की समयसीमा तय की है। जहां तक मुझे पता है कि माइक्रोसॉफ्ट बातचीत कर रही है और कुछ अन्य कंपनियां भी हैं। हमने यह भी कहा कि अगर हम उन्हें देश में अनुमति नहीं दें तो बेकार है। इसलिए हमने कहा कि अमेरिकी राजकोष को इस सौदे से कुछ हासिल होना चाहिए। कुछ बहुत बड़ा फायदा होना चाहिए।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हम पूरी तरह सुरक्षा चाहते हैं, लेकिन हमने 15 सितंबर की तारीख तय की है। मुझे पता है कि माइक्रोसॉफ्ट और अन्य कंपनियां इसमें दिलचस्पी ले रही हैं, लेकिन हमारी समयसीमा तय है। और यह पूरी तरह सुरक्षित होना चाहिए। हम नहीं चाहते कि कोई भी जानकारी चीन जाए जो अभी तक हम देखते रहे हैं।’’ ट्रंप अमेरिकी कंपनी बाइटडांस लिमिटेड के स्वामित्व वाले ऐप टिकटॉक पर अमेरिकियों की निजी सूचना एकत्रित करने का आरोप लगाते रहे हैं। 

Web Title: President Donald Trump America full security and big benefits Chinese company Ticketock deal

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे