पोर्क के दाम दोगुना से अधिक, चीन में महंगाई 8 साल में सबसे ज्यादा, डूबे करोड़ों रुपये 

By भाषा | Published: December 10, 2019 04:35 PM2019-12-10T16:35:54+5:302019-12-10T16:35:54+5:30

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। अक्टूबर में यह 3.8 प्रतिशत पर थी। यह जनवरी, 2012 के बाद चीन में मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा स्तर है।

Pork prices more than double, inflation in China highest in 8 years, sunk crores of rupees | पोर्क के दाम दोगुना से अधिक, चीन में महंगाई 8 साल में सबसे ज्यादा, डूबे करोड़ों रुपये 

चीन में प्रोटीन के अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़े हैं।

Highlightsब्लूमबर्ग न्यूज के विश्लेषकों के सर्वे में मुद्रास्फीति के 4.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था।अगस्त, 2018 से स्वाइन बुखार फैलने के बाद चीन में पोर्क की आपूर्ति बाधित हुई है।

चीन में उपभोक्ता कीमतों में नवंबर में आठ साल की सबसे तेज वृद्धि हुई है। अफ्रीकी स्वाइन बुखार फैलने के बीच पोर्क के दाम दोगुना से अधिक हो गए हैं, जिससे मुद्रास्फीति बढ़ी है।

राष्ट्रीय सांख्यिकी ब्यूरो की ओर से मंगलवार को जारी आंकड़ों के अनुसार नवंबर में उपभोक्ता मूल्य सूचकांक (सीपीआई) आधारित मुद्रास्फीति 4.5 प्रतिशत रही। अक्टूबर में यह 3.8 प्रतिशत पर थी। यह जनवरी, 2012 के बाद चीन में मुद्रास्फीति का सबसे ऊंचा स्तर है।

ब्लूमबर्ग न्यूज के विश्लेषकों के सर्वे में मुद्रास्फीति के 4.3 प्रतिशत पर रहने का अनुमान लगाया गया था। अगस्त, 2018 से स्वाइन बुखार फैलने के बाद चीन में पोर्क की आपूर्ति बाधित हुई है। इससे नवंबर में पोर्क की कीमतों में 110.2 प्रतिशत का उछाल आया। इसके अलावा चीन में प्रोटीन के अन्य उत्पादों के दाम भी बढ़े हैं।

चीन का 2019 के लिए उपभोक्ता मुद्रास्फीति का लक्ष्य तीन प्रतिशत का है। अगस्त, 2018 से अफ्रीकन स्वाइन बुखार फैलने के बाद चीन सरकार ने स्थानीय स्तर पर सूअर पालकों से सूअरों को मार देने का अनुरोध किया। तब पूरे देश में लगभग 9 लाख सूअर मार दिए गए। सूअरों के मारे जाने से चीन में पोर्क की आपूर्ति बाधित हुई है। इससे नवंबर में पोर्क की कीमतों में 110.2 प्रतिशत का उछाल आया।

Web Title: Pork prices more than double, inflation in China highest in 8 years, sunk crores of rupees

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे