पाकिस्तान में हिंदू मंदिर की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

By भाषा | Published: January 19, 2021 07:44 PM2021-01-19T19:44:46+5:302021-01-19T19:44:46+5:30

Policemen deployed in the security of Hindu temple in Pakistan | पाकिस्तान में हिंदू मंदिर की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

पाकिस्तान में हिंदू मंदिर की सुरक्षा में पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया

पेशावर, 19 जनवरी पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में एक हिंदू मंदिर की सुरक्षा के लिए मंगलवार को पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया।

इससे कुछ दिन पहले अल्पसंख्यक हिंदू समुदाय के एक नेता ने असामाजिक तत्वों द्वारा जमीन हड़पने के भय से मंदिर की सुरक्षा की मांग की थी।

जिला विस्थापित संपत्ति न्यास समिति और जिला राजस्व अधिकारियों की एबटाबाद आयुक्त के साथ मंगलवार को हुई बैठक के बाद यह निर्णय लिया गया।

बैठक में कहा गया कि एबटाबाद में स्थित हवेलियां मंदिर एक ऐतिहासिक इमारत है और इसका संरक्षण किया जाना चाहिए।

बैठक में मौजूद अधिकारियों के सुझाव पर उपायुक्त मुघीस सनाउल्लाह ने मंदिर की सुरक्षा के लिए पुलिसकर्मियों को तैनात किया।

रविवार को हिंदू समुदाय के नेता हारून सरब दयाल ने कहा था कि हवेलियां शहर में स्थित मंदिर एक प्राचीन इमारत है और भूमाफिया उस पर अनधिकृत कब्जा करना चाहता है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Policemen deployed in the security of Hindu temple in Pakistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे