इराक की राजधानी बगदाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुआ टकराव, वीडियो आया सामने

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: February 18, 2020 12:55 PM2020-02-18T12:55:51+5:302020-02-18T12:55:51+5:30

इराक में सरकार विरोधी आंदोलन को लेकर प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद हजारों छात्र सड़कों पर उतरे थे जबकि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट भी दागे गए थे। 

Police and protesters clash in Iraq's capital Baghdad video | इराक की राजधानी बगदाद में पुलिस और प्रदर्शनकारियों में हुआ टकराव, वीडियो आया सामने

फाइल फोटो

Highlights26 जनवरी को हुए इस विरोध प्रदर्शन में हजारों छात्रों ने देश भर में रैलियां निकालीं और इराकी झंडे लहराए थे।इस टकराव में करीब 12 प्रदर्शकारियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे।

इराक की राजधानी बगदाद के अल-खिलानी स्क्वायर में हुए पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच टकराव का वीडियो सामने आया है। इस टकराव में करीब 12 प्रदर्शकारियों की मौत हो गई थी और सैकड़ों लोग घायल हुए थे। समाचार एजेंसी एएफपी के इस वीडियो के मुताबिक यह घटना 26 जनवरी 2020 को हुई थी। इराक में सरकार विरोधी आंदोलन को लेकर प्रदर्शनकारियों पर कड़ी कार्रवाई के बावजूद हजारों छात्र सड़कों पर उतरे थे जबकि बगदाद में अमेरिकी दूतावास के पास रॉकेट दागे गए। 

बता दें कि प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए दंगा रोधी पुलिस ने गोलियां चलाईं और आंसू गैस के गोले छोड़े थे। बगदाद में अमेरिका विरोधी रैली आयोजित करने के बाद, मौलवी मुकतादा सद्र ने  विरोध प्रदर्शन से अपना समर्थन वापस ले लिया।

दो सुरक्षा सूत्रों ने एएफपी को बताया कि सद्र के समर्थकों द्वारा इराक से करीब 5,200 अमेरिकी सैनिकों को वापस भेजे जाने की मांग करने के दो दिन बाद रविवार को बगदाद के ग्रीन जोन में स्थित अमेरिकी दूतावास के पास कई रॉकेट दागे गए। किसी ने अभी तक इस हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है। 26 जनवरी को हुए इस विरोध प्रदर्शन में हजारों छात्रों ने देश भर में रैलियां निकालीं और इराकी झंडे लहराए थे।

 

 

Web Title: Police and protesters clash in Iraq's capital Baghdad video

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे

टॅग्स :Iraqइराक