IMF प्रमुख ने नरेंद्र मोदी सरकार को दी महिला सुरक्षा पर नसीहत, कहा- पहले भी आगाह किया था

By आदित्य द्विवेदी | Published: April 20, 2018 08:23 AM2018-04-20T08:23:40+5:302018-04-20T08:52:52+5:30

महिलाओं के मुद्दे पर पीएम नरेंद्र मोदी को ज्यादा ध्यान देना चाहिएः IMF प्रमुख क्रिस्टीन लगार्ड

PM Narendra Modi needs to pay more attention to women says IMF CEO Christine Lagarde | IMF प्रमुख ने नरेंद्र मोदी सरकार को दी महिला सुरक्षा पर नसीहत, कहा- पहले भी आगाह किया था

IMF Chief lagarde

Highlightsक्रिस्टीन लगार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असहज कर देने वाला संदेश दिया है।यह दूसरा मौका है जब देश में महिलाओं की स्थिति पर लगार्ड ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है।लगार्ड ने भारत में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी जघन्य हत्या को ‘वीभत्स ’ करार दिया।

वाशिंगटन, 19 अप्रैलः इंटरनेशनल मॉनिटरी फंड (आईएमएफ) की मुखिया क्रिस्टीन लगार्ड ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को असहज कर देने वाला संदेश दिया है। लगार्ड ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को देश की महिलाओं पर ज्यादा ध्यान देना चाहिए। उनके इस बयान से यह भी पता चलता है कि भारत में आए दिन बलात्कार की वीभत्स घटनाओं को दुनिया किस रूप में देख रही है। पिछले चार महीने में यह दूसरा मौका है जब देश में महिलाओं की स्थिति पर लगार्ड ने पीएम मोदी को निशाने पर लिया है। इससे पहले वर्ल्ड इकोनॉमिक फोरम की बैठक में भी उन्होंने अपने भाषण में महिलाओं की बात नहीं करने पर सवाल उठाए थे।

यह भी पढ़ेंः- विश्व में भारत की छवि अपराध और बलात्कार वाले देश की बन रही है: बॉम्बे हाईकोर्ट

गुरुवार को मीडिया को संबोधित करते हुए लगार्ड ने भारत में आठ साल की एक बच्ची से बलात्कार के बाद उसकी जघन्य हत्या को ‘वीभत्स ’ करार दिया। उन्होंने उम्मीद जताई कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित सभी भारतीय पदाधिकारी इस पर ज्यादा ध्यान देंगे। लगार्ड ने यह टिप्पणी ऐसे समय में की है जब जम्मू - कश्मीर के कठुआ और उत्तर प्रदेश के उन्नाव में बलात्कार के मामलों पर देशव्यापी आक्रोश है।

आईएमएफ की प्रबंध निदेशक ने कहा , ‘भारत में  जो कुछ हुआ है वह वीभत्स है। मुझे उम्मीद है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से शुरू कर सभी भारतीय पदाधिकारी इस पर ज्यादा ध्यान देंगे क्योंकि भारत में महिलाओं के लिए यह जरूरी है। ’ लगार्ड ने कहा , ‘मैं जब पिछली बार दावोस में थी तो प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के बाद मैंने उनसे कहा था कि उन्होंने भारत की महिलाओं का पर्याप्त रूप से जिक्र नहीं किया। और सवाल सिर्फ उनके बारे में बातें करने का नहीं है।' हालांकि उन्होंने स्पष्ट किया कि यह आईएमएफ नहीं बल्कि उनकी निजी राय है।

English summary :
PM Narendra Modi needs to pay more attention to women says IMF CEO Christine Lagarde


Web Title: PM Narendra Modi needs to pay more attention to women says IMF CEO Christine Lagarde

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे