भारत ने 95 अन्य देशों के साथ टीका साझा किया, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, पीएम मोदी ने कोविड सम्मेलन में कहा

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 22, 2021 10:32 PM2021-09-22T22:32:55+5:302021-09-22T22:34:22+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से आयोजित कोविड-19 शिखर सम्मेलन में कहा कि 20 करोड़ से अधिक भारतीयों का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है।

PM narendra modi Global COVID-19 summit world’s largest vaccination campaign 200 million Indians fully vaccinated | भारत ने 95 अन्य देशों के साथ टीका साझा किया, दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान, पीएम मोदी ने कोविड सम्मेलन में कहा

टीका प्रमाणपत्रों की परस्पर मान्यता के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए। 

Highlightsएक दिन में लगभग 25 मिलियन लोगों को टीका लगाया।800 मिलियन से अधिक वैक्सीन खुराक वितरित की हैं। 200 मिलियन से अधिक भारतीयों को अब पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

वॉशिंगटनः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोविड सम्मेलन में कहा कि भारत ने 95 अन्य देशों और संयुक्त राष्ट्र शांति रक्षकों के साथ अपना टीका साझा किया है। भारत अब दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान चला रहा है।

प्रधानमंत्री मोदी ने अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन की तरफ से आयोजित कोविड-19 शिखर सम्मेलन में कहा कि 20 करोड़ से अधिक भारतीयों का पूरी तरह टीकाकरण हो गया है। हाल ही में, हमने एक दिन में लगभग 25 मिलियन लोगों को टीका लगाया। हमारी जमीनी स्तर की स्वास्थ्य सेवा प्रणाली ने अब तक 800 मिलियन से अधिक वैक्सीन खुराक वितरित की हैं। 200 मिलियन से अधिक भारतीयों को अब पूरी तरह से टीका लगाया गया है।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि टीका प्रमाणपत्रों की परस्पर मान्यता के जरिए अंतरराष्ट्रीय यात्रा को आसान बनाया जाना चाहिए। दुनिया को टीका मुहैया कराने के लिए कच्चे माल की आपूर्ति श्रृंखला को खुला रखा जाना चाहिए। जैसे ही भारत में कोविड-19 टीके का उत्पादन बढ़ेगा, हम अन्य देशों को भी इसकी आपूर्ति बहाल करने में सक्षम होंगे।

Web Title: PM narendra modi Global COVID-19 summit world’s largest vaccination campaign 200 million Indians fully vaccinated

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे