SCO Summit: आतंकवाद पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- इसके खिलाफ एकजुट होना होगा!

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 14, 2019 12:06 PM2019-06-14T12:06:25+5:302019-06-14T12:07:06+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ परिषद् के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मानवाधिकार वादी ताकतें एक हों।

PM Narendra Modi addressing the leaders of Shanghai Cooperation Organisation member states at the SCO summit in Bishkek | SCO Summit: आतंकवाद पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- इसके खिलाफ एकजुट होना होगा!

SCO Summit: आतंकवाद पर जमकर बरसे पीएम मोदी, कहा- इसके खिलाफ एकजुट होना होगा!

Highlights मोदी दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन के लिए बृहस्पतिवार को बिश्केक पहुंचे थे।एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था।

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एससीओ परिषद् के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक में कहा है कि आतंकवाद के खिलाफ एकजुट होना होगा। उन्होंने कहा कि इसके लिए सभी मानवाधिकार वादी ताकतें एक हों। उन्होंने कहा कि आतंकवाद का समर्थन, सहायता और वित्तपोषण कर रहे देशों की जवाबदेही तय होनी चाहिए

इससे पहले किर्गिस्तान के राष्ट्रपति सूरोनबे जीनबेकोव से शुक्रवार को मुलाकात की। जीनबेकोव एससीओ शिखर सम्मेलन 2019 के मौजूदा अध्यक्ष भी हैं। प्रधानमंत्री मोदी शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) परिषद् के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक से पहले ‘अला अरचा प्रेजीडेंशियल पैलेस’ पहुंचे जहां किर्गिस्तान के राष्ट्रपति ने उनका स्वागत किया। 

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज सुबह एससीओ परिषद् के राष्ट्र प्रमुखों की बैठक से पहले अला अरचा प्रेंजीडेंशियल पैलेस पहुंचे, जहां किर्गिज गणराज्य के राष्ट्रपति एवं एससीओ शिखर सम्मेलन 2019 के मौजूदा अध्यक्ष सूरोनबे जीनबेकोव ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।’’

भाजपा को हाल में लोकसभा चुनाव में मिली जीत के बाद मोदी के पुन: प्रधानमंत्री बनने के पश्चात् दोनों नेताओं के बीच यह पहली वार्ता है। मोदी दो दिवसीय एससीओ सम्मेलन के लिए बृहस्पतिवार को बिश्केक पहुंचे थे। एससीओ चीन के नेतृत्व वाला आठ सदस्यीय आर्थिक एवं सुरक्षा समूह है जिसमें भारत और पाकिस्तान को 2017 में शामिल किया गया था।

Web Title: PM Narendra Modi addressing the leaders of Shanghai Cooperation Organisation member states at the SCO summit in Bishkek

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे