जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करने के बाद भारत रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

By रामदीप मिश्रा | Published: April 21, 2018 02:29 AM2018-04-21T02:29:07+5:302018-04-21T02:29:07+5:30

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की।

PM Modi departs for Delhi after attended a dinner hosted by Germany Chancellor Angela Merkel | जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करने के बाद भारत रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात करने के बाद भारत रवाना हुए पीएम नरेंद्र मोदी

बर्लिन, 21 अप्रैलः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार को ब्रिटेन की अपनी यात्रा पूरी करने के बाद जर्मनी के लिए रवाना हुए और वह देर शाम जर्मनी के बर्लिन शहर पहुंचे, जहां उन्होंने जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल से मुलाकात की। उनकी यह मुलाकात एंजेला मर्केल की ओर से आयोजित रात्रि भोज के दौरान हुई है, जिसके बाद वह दिल्ली के रवाना हो गए।


खबरों के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल से दोनों देशों के बीच रणनीतिक साझेदारी को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट किया, 'दोस्ती को और मजबूत करते हुए। जर्मन चांसलर एंजेला मर्केल ने द्विपक्षीय बैठक से पहले चांसलरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया।' 


उन्होंने कहा कि दोनों नेताओं ने भारत और जर्मनी के बीच सहयोग को और प्रगाढ़ बनाने के तरीकों पर चर्चा की। इसमें आगे लिखा कि यह यात्रा रणनीतिक भागीदारी को मजबूत करने की भारत की पारस्परिक इच्छा को दिखाती है। 

पीएम मोदी अपनी ब्रिटेन की यात्रा समाप्त करने के बाद संक्षिप्त यात्रा पर बर्लिन पहुंचे थे। वहां उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के शासनाध्यक्षों (चोगम) की बैठक और कई द्विपक्षीय बैठकों में हिस्सा लिया था। यह उनके तीन देशों के दौरे का तीसरा और अंतिम चरण था। पिछले महीने जर्मनी के राष्ट्रपति फ्रैंक वॉल्टर स्टेनमियर भारत गए थे।  

जर्मनी से पहले वह ब्रिटेन और स्वीडन गए थे। ब्रिटेन की अपनी यात्रा के दौरान उन्होंने राष्ट्रमंडल देशों के प्रमुखों की बैठक (सीएचओजीएम) में हिस्सा लेने के साथ कई द्विपक्षीय बैठकें कीं। 

उन्होंने सीएचओजीएम से इतर बांग्लादेश की प्रधानमंत्री शेख हसीना , सेशेल्स के राष्ट्रपति डैनी फौरे सहित करीब दर्जनभर नेताओं से बात की। 
(खबर इनपुट- भाषा)

Web Title: PM Modi departs for Delhi after attended a dinner hosted by Germany Chancellor Angela Merkel

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे