लाइव न्यूज़ :

फिलीपींस ने भारत, पाकिस्तान और बांग्लादेश सहित 9 देशों से हटाया यात्रा प्रतिबंध, तुर्की जाने वाले पर RT-PCR जांच की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: September 4, 2021 17:57 IST

Philippines Lifts Travel Ban: पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं।

Open in App
ठळक मुद्देसंक्रमण के मामले बढ़कर 20 करोड़ 40 लाख हो गए।देश में शुक्रवार को संक्रमण के 20,310 नए मामले सामने आए।देश की सरकार ने 13 अगस्त को जारी नए नियमों में भारत और नौ अन्य देशों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

Philippines Lifts Travel Ban: फिलीपींस ने भारत तथा नौ अन्य देशों पर लगाए गए यात्रा प्रतिबंध को समाप्त करने का शनिवार को निर्णय किया। राष्ट्रपति भवन ने यह घोषणा की है।

समाचार पत्र ‘द मनीला टाइम्स’ ने अपनी एक खबर में कहा कि यात्रा प्रतिबंध हटाने की घोषणा ऐसे वक्त में की गई है, जब देश में शुक्रवार को दूसरी बार कोरोना वायरस संक्रमण के सर्वाधिक मामले सामने आए हैं। देश में शुक्रवार को संक्रमण के 20,310 नए मामले सामने आए। इसी के साथ संक्रमण के मामले बढ़कर 20 करोड़ 40 लाख हो गए।

समाचार पत्र में राष्ट्रपति भवन के प्रवक्ता हैरी रोक्यू के हवाले से कहा गया कि राष्ट्रपति रोड्रिगो दुतेर्ते ने छह सितंबर से भारत और नौ अन्य देशों से यात्रा प्रतिबंध हटाने के अंतर-एजेंसी कार्य बल (आईएटीएफ) की अनुशंसाओं को मंजूर कर लिया।

अधिकारी ने कहा कि अन्य देशों में पाकिस्तान, बांग्लादेश, श्रीलंका, नेपाल, संयुक्त अरब अमीरात, ओमान, थाईलैंड, मलेशिया और इंडोनेशिया शामिल हैं। देश की सरकार ने 13 अगस्त को जारी नए नियमों में भारत और नौ अन्य देशों के खिलाफ यात्रा प्रतिबंध को 31 अगस्त तक बढ़ा दिया था।

भारत से तुर्की जाने वाले यात्रियों के लिए आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट जरूरी: तुर्की दूतावास

भारत से तुर्की जाने वाले यात्रियों के लिये शनिवार से कोविड-19 आरटी-पीसीआर जांच की नेगेटिव रिपोर्ट पेश करना आवश्यक होगा। यह जांच आगमन से 72 घंटे से अधिक समय पहले की नहीं होनी चाहिये। यहां तुर्की के दूतावास ने यह जानकारी दी। यह नियम उन यात्रियों पर भी लागू होगा जो तुर्की की यात्रा से पहले 14 दिन से भारत में रहे हैं।

दूतावास ने एक बयान में कहा कि भारत से तुर्की जाने वाले यात्रियों के लिए अद्यतन नियम 4 सितंबर से प्रभावी होंगे। नियमों के अनुसार उन यात्रियों को पृथकवास में रहने से छूट मिलेगी, जो प्रमाणित करते हैं कि वे विश्व स्वास्थ्य संगठन या तुर्की द्वारा आपातकालीन उपयोग के लिए अनुमोदित टीकों की कम से कम दो खुराकें (जॉनसन एंड जॉनसन की एकल खुराक) ले चुके हैं और उन्हें अंतिम खुराक लिये हुए कम से कम 14 दिन बीत चुके हैं।

बयान में कहा गया है कि नए नियमों के अनुसार जो यात्री उपरोक्त प्रमाण पत्र प्रदान नहीं कर पाएंगे, उन्हें उनके निवास या उनके द्वारा घोषित पते पर पृथकवास में रहने के लिये कहा जाएगा। पृथकवास के 10वें दिन उनकी आरटी-पीसीआर जांच की जाएगी। यदि रिपोर्ट नेगेटिव आई तो पृथकवास खत्म हो जाएगा। यदि रिपोर्ट पॉजिटिव आती है, तो देश के स्वास्थ्य मंत्रालय के कोविड-19 दिशानिर्देशों के अनुसार उपचार किया जाएगा।

टॅग्स :दिल्लीपाकिस्तानअफगानिस्तानश्रीलंकाबांग्लादेशकोविड-19 इंडियाकोरोना वायरसकोरोना वायरस इंडियावर्ल्ड हेल्थ आर्गेनाइजेशन
Open in App

संबंधित खबरें

भारतPariksha Pe Charcha 2026: 11 जनवरी तक कराएं पंजीकरण, पीएम मोदी करेंगे चर्चा, जनवरी 2026 में 9वां संस्करण

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

क्राइम अलर्टDelhi: जाफराबाद में सड़क पर झड़प, गोलीबारी के बाद 3 गिरफ्तार

विश्वपाकिस्तान: सिंध प्रांत में स्कूली छात्राओं पर धर्मांतरण का दबाव बनाने का आरोप, जांच शुरू

बॉलीवुड चुस्कीDhurandhar: फिल्म में दानिश पंडोर निभा रहे हैं उज़ैर बलूच का किरदार, कराची का खूंखार गैंगस्टर जो कटे हुए सिरों से खेलता था फुटबॉल, देखें उसकी हैवानियत

विश्व अधिक खबरें

विश्व‘बार’ में गोलीबारी और तीन बच्चों समेत 11 की मौत, 14 घायल

विश्वड्रोन हमले में 33 बच्चों सहित 50 लोगों की मौत, आरएसएफ और सूडानी सेना के बीच जारी जंग

विश्वFrance: क्रिसमस इवेंट के दौरान ग्वाडेलोप में हादसा, भीड़ पर चढ़ी कार; 10 की मौत

विश्वअड़चनों के बीच रूस के साथ संतुलन साधने की कवायद

विश्वलेफ्ट और राइट में उलझा यूरोप किधर जाएगा?