पाकिस्तान में मौलाना की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, इमरान खान ने बिना सबूत भारत पर लगाए आरोप

By विनीत कुमार | Published: October 11, 2020 02:35 PM2020-10-11T14:35:11+5:302020-10-11T14:35:11+5:30

पाकिस्तान के कराची में एक सुन्नी मौलाना की हत्या को लेकर इमरान खान ने भारत पर आरोप मढ़ दिए हैं। हालांकि, इसे लेकर वे कोई सबूत अभी नहीं दे सके हैं। मौलाना की हत्या शनिवार रात की गई।

Pakkistan cleric murder in Karachi Imran Khan blames India | पाकिस्तान में मौलाना की बीच सड़क पर गोली मारकर हत्या, इमरान खान ने बिना सबूत भारत पर लगाए आरोप

सुन्नी मौलाना की हत्या को लेकर इमरान खान ने भारत पर मढ़े आरोप (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान के कराची में सुन्नी मौलाना की हत्या, अज्ञात बदमाशों ने गोली मारीसुन्नी और शिया समुदाय के बीच खूनी दुश्मनी के नतीजे के तौर पर देखा जा रहा है इस हत्या को

पाकिस्तान के कराची शहर में एक प्रभावशाली सुन्नी मौलाना और उसके वाहन चालक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। 'डॉन' न्यूज ने पुलिस अधिकारियों के हवाले से बताया है कि कराची के जामिया फारूकिया मदरसे के प्रमुख मौलाना डॉक्टर आदिल खान को शनिवार को कथित तौर पर निशाना बनाकर हमला किया गया। 

खान शाह फैसल कॉलोनी में स्थित मदरसे जामिया फारूकिया के संस्थापक मशहूर विद्वान मौलाना सलीमुल्ला खान के बेटे थे। जामिया फारूकिया देवबंदी पंथ की सुन्नी मुस्लिम शिक्षाओं का अनुसरण करता है। 

पुलिस के बयान के अनुसार खान को ले जा रही कार जब शाह फैसल कॉलोनी में एक शॉपिंग सेंटर के निकट रुकी, तो दोपहिया वाहन पर सवार बदमाशों ने उनपर ताबड़तोड़ गोलियां चलाईं और फरार हो गए। 

'डॉन' ने अस्पताल की प्रवक्ता अंजुम रिजवी के हवाले से कहा कि खान को लियाकत नेशनल अस्पताल में ले जाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। उनके वाहन चालक को जिन्ना पोस्ट ग्रेजुएट मेडिकल सेंटर ले जाया गया, जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गई। 

इमरान खान ने भारत पर लगाया आरोप

पाकिस्तान में कई जानकार इसे सुन्नी और शिया समुदाय के बीच खूनी दुश्मनी के नतीजे के तौर पर देख रहे हैं। पहले भी पाकिस्तान में ऐसी घटनाएं हुई हैं। खास तौर पर धार्मिक विद्वानों की जान ली जाती रही है है। 

इस बीच पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने बिना किसी सबूत के इस घटना के लिए भारत पर आरोप मढ़ दिए। इमरान खान ने कहा कि भारत ऐसी घटनाओं के जरिए पाकिस्तान में संप्रदायों में हिंसा पैदा करना चाहता है। 

वहीं, पाकिस्तान के आंतक-रोधी पुलिस अधिकारी रजा उमर खिताब ने कहा कि ऐसा प्रतीत हो रहा है कि यह हत्या संप्रदायों के बीच हिंसा फैलाने की साजिश के तहत हुई है।

(भाषा इनपुट)

Web Title: Pakkistan cleric murder in Karachi Imran Khan blames India

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे