अगर हम पर हमला हुआ तो हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे- LOC के पहले दौरे पर बोले पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख असीम मुनीर

By भाषा | Published: December 4, 2022 07:17 AM2022-12-04T07:17:42+5:302022-12-04T14:24:52+5:30

पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख असीम मुनीर ने यह भी कहा है कि गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व द्वारा अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान दिया गया है।

Pakistan's newly appointed army chief General Asim Munir said if india attack us we are ready for war | अगर हम पर हमला हुआ तो हम भारत को मुंहतोड़ जवाब देंगे- LOC के पहले दौरे पर बोले पाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख असीम मुनीर

फोटो सोर्स: ANI फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तानी सेना के नए प्रमुख असीम मुनीर ने पाक हमले को लेकर एक बयान दिया है। उन्होंने कहा है कि अगर हम पर हमला होता है तो हम दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देंगे।सेना का पद संभालने के बाद पहली बार एलओसी के दौरे पर गए पाक सेना प्रमुख ने यह बात कही है।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान के नवनियुक्त सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर ने शनिवार को कहा कि अगर उनके देश पर हमला होता है, तो पाकिस्तानी सशस्त्र बल ‘‘न सिर्फ अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करेंगे, बल्कि दुश्मन देश को मुंहतोड़ जवाब भी देंगे।’’ 

पाकिस्तान सेना के प्रमुख बनने के बाद पहली बार किया एलओसी का दौरा

आपको बता दें कि मुनीर ने पाकिस्तान सेना के प्रमुख का पद संभालने के बाद शनिवार को पहली बार नियंत्रण रेखा (एलओसी) का दौरा किया है। इस दौरान उन्होंने रखचिकरी सेक्टर में तैनात पाकिस्तानी सैनिकों से मुलाकात भी की है। 

अगर हमला हुआ तो दुश्मन को देंगे मुंहतोड़ जवाब- असीम मुनीर

ऐसे में इस पर बोलते हुए मुनीर ने कहा, “हमने हाल में गिलगित बाल्टिस्तान और जम्मू-कश्मीर पर भारतीय नेतृत्व के अत्यधिक गैर-जिम्मेदाराना बयान सुने हैं। मैं स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि अगर हम पर हमला होता है तो पाकिस्तान के सशस्त्र बल न केवल अपनी मातृभूमि के एक-एक इंच की रक्षा करने के लिए, बल्कि दुश्मन को मुंहतोड़ जवाब देने के लिए हमेशा तैयार हैं।” 

गौरतलब है कि जनरल मुनीर ने 24 नवंबर को जनरल कमर जावेद बाजवा की जगह ली थी। बाजवा पाकिस्तान सेना प्रमुख के रूप में दो बार तीन-तीन साल का कार्यकाल संभालने के बाद सेवानिवृत्त हुए थे। 

जनरल असीम मुनीर ने पाक सेना की है तारीफ 

सीमावर्ती क्षेत्रों के दौरे के दौरान जनरल मुनीर को नियंत्रण रेखा के पास के ताजा हालात और पाकिस्तान सेना की अभियानगत तैयारियों से अवगत कराया गया है। जनरल मुनीर ने चुनौतीपूर्ण परिस्थितियों में उच्च मनोबल और पेशेवर क्षमता का परिचय देते हुए अपने कर्तव्यों का पालन करने के लिए पाकिस्तानी सैनिकों और अधिकारियों की तारीफ भी की है। 
 

Web Title: Pakistan's newly appointed army chief General Asim Munir said if india attack us we are ready for war

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे