लंदन में कश्मीरी और खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर किया हमला, लगाए भारत विरोधी नारे

By भाषा | Published: March 10, 2019 11:50 AM2019-03-10T11:50:07+5:302019-03-10T11:50:07+5:30

Pakistan’s ISI backed Khalistanis attacked Indians in london | लंदन में कश्मीरी और खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर किया हमला, लगाए भारत विरोधी नारे

कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों के लोग भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे (Photo Credit: ANI)

ब्रिटेन के लंदन में शनिवार को भारतीय उच्चायोग के सामने कश्मीरी और खालिस्तान समर्थकों ने भारतीयों पर हमला किया और उनको पीटा। साथ ही ये समर्थक भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे। स्कॉटलैंड यार्ड का कहना है कि ब्रिटेन स्थित कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों और मोदी के समर्थन में जमा लोगों के बीच हुई झड़प में एक व्यक्ति को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है।

कश्मीरी और खालिस्तान समर्थक संगठनों के लोग भारत विरोधी नारेबाजी कर रहे थे जबकि दूसरा समूह प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समर्थन में नारे लगा रहा था। ओवरसीज पाकिस्तानी वेलफेयर काउंसिल (ओपीडब्ल्यूसी) एवं सिख्स फॉर जस्टिस समूहों और ब्रिटेन फ्रेंड्स ऑफ इंडिया सोसायटी समूह के लोगों के बीच झड़प हुई।



मेट्रोपॉलिटन पुलिस का कहना है कि गिरफ्तार किए गए व्यक्ति को बाद में छोड़ दिया गया। उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की जाएगी। झड़प में किसी के जख्मी होने की कोई सूचना नहीं है।

भारतीयों के प्रदर्शन के जवाब में किया ये हमला

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के विरोध में भारतीयों ने 16 फरवरी को लंदन की सड़कों पर बड़ा प्रदर्शन किया था। इसके बाद से यह खबर आ रही है कि इस भारतीयों द्वारा किया गए विरोध प्रदर्शन से बौखलाए पाकिस्तान ने खालिस्तान समर्थकों से हाथ मिला लिया है। इस कारण 9 मार्च को दोपहर के समय लंदन में खालिस्तान समर्थकों ने कई भारतीयों पर हमला किया।

(भाषा एजेंसी से इनपुट)

Web Title: Pakistan’s ISI backed Khalistanis attacked Indians in london

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे