TikTok को बैन कर चीन को झटका देगा पाकिस्तान!, इस वजह से इमरान खान लगाना चाहते हैं बैन

By अनुराग आनंद | Published: September 26, 2020 05:13 PM2020-09-26T17:13:46+5:302020-09-26T17:14:17+5:30

सूचना मंत्री शिबली फराज ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ इस मुद्दे पर एक या दो बार नहीं बल्कि 15-16 बार चर्चा की है।

Pakistan will shock China by banning TikTok, for this reason Imran Khan wants to ban | TikTok को बैन कर चीन को झटका देगा पाकिस्तान!, इस वजह से इमरान खान लगाना चाहते हैं बैन

इमरान खान व शी जिनफिंग (फाइल फोटो)

Highlightsशिबली फराज ने कहा कि इस मामले में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बेहद सतर्क हैं। इमरान खान ने पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) को अश्लीलता मुक्त करने का आदेश दिया है।

नई दिल्ली: भारत व अमेरिका ने सुरक्षा कारणों से चीनी ऐप टिकटॉक पर बैन लगा दिया है। अब एक नई खबर सामने आ रही है कि भारत व अमेरिका के बाद अब पाकिस्तान भी टिकटॉक को बैन करना चाहता है। 

द न्यूज को दिए इंटरव्यू में इमरान खान सरकार के सूचना मंत्री ने शिबली फराज ने कहा कि इमरान खान देश में तेजी से फैल रहे अश्लीलता को देखते हुए टिकटॉक सहित इस तरह के अन्य ऐप को भी बैन करने पर विचार कर रहे हैं।

मास्कवरून केलेली मस्करी पडली महागात, tiktok स्टारला कोरोनाची लागण coronavirus mp tik tok star covid-19 positive mhkk | National - News18 Lokmat, Today's Latest Marathi News

इमरान खान समाज में बढ़ती नग्नता-अश्लीलता को लेकर बेहद चिंतित हैं- 

पाकिस्तान के मंत्री शिबली फराज ने कहा कि पीएम इमरान खान समाज में बढ़ती नग्नता-अश्लीलता को लेकर बेहद चिंतित हैं। उन्होंने कहा है कि इससे पहले कि यह सामाजिक धार्मिक मूल्यों को खत्म कर दे, इसे रोकना जरूरी है।''

सूचना मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने उनके साथ इस मुद्दे पर एक या दो बार नहीं बल्कि 15-16 बार चर्चा की है। वह समाज में मुख्यधारा के आउटलेट्स, सोशल मीडिया और ऐप्स के जरिए फैल रही अश्लीलता को रोकने के लिए व्यापक रणनीति चाहते हैं। 

YouTube आता

पीएम इमरान खान दे चुके हैं आदेश-

बता दें कि इस मामले में पाकिस्तान के पीएम इमरान खान बेहद सतर्क हैं। वह चिंतित हैं कि इस तरह के ऐप के माध्यम से ऑनलाइन डेटिंग व समलैंगिकता आदि को बढ़ावा मिल रहा है। इसी वजह से इस मामले में जिम्मेदार विभाग को पाकिस्तान के पीएम ने विशेष सुझाव दिया है। 

इमरान खान ने पाकिस्तान टेलिकम्युनिकेशन अथॉरिटी (पीटीए) को आदेश दिया है कि इंटरनेट, सोशल मीडिया और ऐप्स को अश्लीलता से मुक्त किया जाए। पीटीए ने हाल ही में पांच डेटिंग ऐप्स को बान किया था जिन पर नग्नता और समलैंगिकता फैलाने का आरोप था।

Web Title: Pakistan will shock China by banning TikTok, for this reason Imran Khan wants to ban

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे