जब तक कश्मीर संबंधी निर्णय वापस नहीं होगा, भारत से वार्ता नहीं करेगा पाकिस्तान : इमरान

By भाषा | Published: May 11, 2021 10:21 PM2021-05-11T22:21:07+5:302021-05-11T22:21:07+5:30

Pakistan will not negotiate with India till Kashmir decision is returned: Imran | जब तक कश्मीर संबंधी निर्णय वापस नहीं होगा, भारत से वार्ता नहीं करेगा पाकिस्तान : इमरान

जब तक कश्मीर संबंधी निर्णय वापस नहीं होगा, भारत से वार्ता नहीं करेगा पाकिस्तान : इमरान

इस्लामाबाद, 11 मई पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने मंगलवार को कहा कि जब तक नयी दिल्ली जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे को रद्द करने के निर्णय को वापस नहीं लेता है तब तक उनका देश भारत से वार्ता नहीं करेगा।

भारत ने पांच अगस्त 2019 को अनुच्छेद 370 के अधिकतर प्रावधानों को समाप्त कर दिया था, जो जम्मू-कश्मीर के विशेष दर्जे से जुड़े हुए थे।

खान ने कहा, ‘‘जब तक भारत पांच अगस्त के फैसले वापस नहीं लेता है... पाकिस्तान की सरकार किसी भी कीमत पर भारत से वार्ता नहीं करेगी।’’ वह एक लाइव प्रसारण सत्र के दौरान आम लोगों के सवालों का जवाब दे रहे थे।

इससे पहले विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा कि भारत के साथ वर्तमान में कोई वार्ता नहीं हो रही है, लेकिन अगर नयी दिल्ली कश्मीर पर अपनी नीतियों में संशोधन करता है और कश्मीर के लोगों को राहत देता है तो वार्ता हो सकती है।

इस्लामाबाद में संवाददाता सम्मेलन में उन्होंने कहा, ‘‘जम्मू-कश्मीर भारत का अंदरूनी मुद्दा नहीं हो सकता है क्योंकि यह संयुक्त राष्ट्र के एजेंडा पर है और इस पर सुरक्षा परिषद् के कई प्रस्ताव हैं।’’

भारत लगातार कहता रहा है कि जम्मू-कश्मीर भारत का अभिन्न अंग है और देश अपनी समस्याओं का हल करने में सक्षम है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan will not negotiate with India till Kashmir decision is returned: Imran

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे