आईएमएफ के बाद एडीबी भी कर्ज देने को हुआ तैयार, पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: June 16, 2019 03:31 PM2019-06-16T15:31:15+5:302019-06-16T15:31:15+5:30

डॉन अखबार ने योजना, विकास और सुधार मंत्री खुसरो बख्तियार के हवाले से लिखा है, कुल राशि में से 2.1 अरब डॉलर एडीबी और वित्त मंत्रालय के बीच करार के एक साल में जारी किए जाएंगे.

pakistan will borrow 3.4 billion dollar from asian devlopment bank | आईएमएफ के बाद एडीबी भी कर्ज देने को हुआ तैयार, पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत

आईएमएफ के बाद एडीबी भी कर्ज देने को हुआ तैयार, पाकिस्तान को मिली बड़ी राहत

Highlightsफिलिपींस मुख्यालय वाले एडीबी से यह ऋण रियायती ब्याज दर पर दिया जाएगा.प्रधानमंत्री के सलाहकार वित्त अब्दुल हाफिज शेख ने ट्वीट किया कि एडीबी पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर का बजटीय समर्थन उपलब्ध कराएगा.

पाकिस्तान को बजटीय समर्थन के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) से 3.4 अरब डॉलर का कर्ज मिलेगा. पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान के वित्तीय सलाहकार ने यह जानकारी दी. नकदी संकट से जूझ रहा पाकिस्तान बढ़ते भुगतान संकट से निकलने का प्रयास कर रहा है.

डॉन अखबार ने योजना, विकास और सुधार मंत्री खुसरो बख्तियार के हवाले से लिखा है, कुल राशि में से 2.1 अरब डॉलर एडीबी और वित्त मंत्रालय के बीच करार के एक साल में जारी किए जाएंगे.

फिलिपींस मुख्यालय वाले एडीबी से यह ऋण रियायती ब्याज दर पर दिया जाएगा.

प्रधानमंत्री के सलाहकार वित्त अब्दुल हाफिज शेख ने ट्वीट किया कि एडीबी पाकिस्तान को 3.4 अरब डॉलर का बजटीय समर्थन उपलब्ध कराएगा.

Web Title: pakistan will borrow 3.4 billion dollar from asian devlopment bank

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे