पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

By भाषा | Published: January 27, 2020 07:04 PM2020-01-27T19:04:42+5:302020-01-27T19:04:42+5:30

सिंध के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक (मानवाधिकार) अधिवक्ता वीरजी कोल्ही ने कहा कि शरारती तत्वों का मकसद इलाके में सांप्रदायिक शांति को भंग करना था।

Pakistan vandalized temple, FIR registered against four people | पाकिस्तान में मंदिर में तोड़फोड़, चार लोगों के खिलाफ FIR दर्ज

फोटो क्रेडिट: Dawn

पाकिस्तान के सिंध प्रांत के एक गांव में एक मंदिर में चार अज्ञात लोगों ने तोड़फोड़ की और मीडिया की एक रिपोर्ट के अनुसार इस संबंध में उन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है।   समाचार पत्र डॉन ने बताया कि सिंध प्रांत के थार के छाचरो कस्बे के पास एक गांव में माता देवल भिटानी मंदिर में रविवार रात चार लोगों ने तोड़फोड़ की। इस घटना के सिलसिले में चार लोगों के खिलाफ सोमवार को प्राथमिकी दर्ज की गई।

स्थानीय थाना प्रभारी हुसैन बक्स राजार ने कहा कि पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है और "स्थानीय विशेषज्ञों" से मदद मांगी है जो बदमाशों की पहचान के लिए उनके पैरों के निशान की जांच कर रहे हैं। सिंध के मुख्यमंत्री के विशेष सहायक (मानवाधिकार) अधिवक्ता वीरजी कोल्ही ने कहा कि शरारती तत्वों का मकसद इलाके में सांप्रदायिक शांति को भंग करना था।

उन्होंने सभी समुदायों के लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने वादा किया कि जिम्मेदार लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। पाकिस्तान में हिंदू सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है। आधिकारिक अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 75 लाख हिंदू रहते हैं।

हालांकि, समुदाय के अनुसार, देश में करीब 90 लाख हिंदू हैं। पाकिस्तान की अधिकतर हिंदू आबादी सिंध प्रांत में है जहाँ वे मुस्लिम लोगों के साथ संस्कृति, परंपरा और भाषा साझा करते हैं।

Web Title: Pakistan vandalized temple, FIR registered against four people

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे