पाकिस्तान: इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण के समर्थन में उतरा उलेमा काउंसिल, जानें पूरा विवाद 

By भाषा | Published: July 12, 2020 12:29 PM2020-07-12T12:29:50+5:302020-07-12T12:30:04+5:30

सीआईआई एक संवैधानिक निकाय है जिसका काम पाकिस्तान सरकार को इस्लामी मुद्दों पर कानूनी सलाह देना है। 

Pakistan: Ulema Council landed in support of construction of first Hindu temple in Islamabad, learn full controversy | पाकिस्तान: इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण के समर्थन में उतरा उलेमा काउंसिल, जानें पूरा विवाद 

पाकिस्तान के कई धार्मिक सदस्यों के निंदा के बाद पाकिस्तान उलेमा काउंसिल (पीयूसी) ने मंदिर बनने का समर्थन किया।

Highlightsसरकार ने कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिये 10 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है।इसका निर्माण राजधानी के एच-9 प्रशासनिक खंड में 20,000 वर्ग फुट के भूखंड पर किया जाना है।

इस्लामाबाद:पाकिस्तान में मुस्लिम संगठनों के एक समूह ने इस्लामाबाद में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण का समर्थन करते हुए इस मुद्दे को लेकर उठे विवाद की निंदा की है। शनिवार को मीडिया में आई एक खबर में यह जानकारी दी गई है। 

समाचार पत्र 'डॉन' की एक खबर के अनुसार पाकिस्तान उलेमा काउंसिल (पीयूसी) ने कहा है कि पाकिस्तान का संविधान देश में रह रहे मुसलमानों और गैर-मुस्लिमों के अधिकारों को स्पष्ट रूप से परिभाषित करता है। कई इस्लामी धर्मगुरू और विभिन्न इस्लामी परंपराओं के कानूनविद इस समूह के सदस्य हैं। 

पीयूसी के अध्यक्ष हाफिज मोहम्मद ताहिर महमूद अशरफी ने शुक्रवार को कहा, ''हम मंदिर निर्माण को लेकर उठे विवाद की निंदा करते हैं। रूढ़िवादी धर्मगुरूओं द्वारा ऐसा किया जाना (इसे विवाद बनाना) ठीक नहीं है। पीयूसी एक बैठक बुलाएगी और इस्लामी विचारधारा परिषद (सीआईआई) के सामने अपनी बात भी रखेगी।'' सीआईआई एक संवैधानिक निकाय है जिसका काम पाकिस्तान सरकार को इस्लामी मुद्दों पर कानूनी सलाह देना है। 

पाकिस्तान के धार्मिक मामलों के मंत्रालय ने कुछ मुस्लिम समूहों के विरोध के बीच राजधानी में मंदिर निर्माण के लिए सरकार द्वारा अनुदान दिये जाने पर सीआईआई को पत्र लिखकर उसकी राय मांगी है। धार्मिक मामलों के मंत्री नूरुल हक कादरी ने बुधवार को कहा था कि मंदिर के निर्माण को लेकर कोई समस्या नहीं है, लेकिन असली मुद्दा यह है कि क्या इसे जनता के पैसे से बनाया जा सकता है।

सरकार ने कृष्ण मंदिर के निर्माण के लिये 10 करोड़ रुपये के अनुदान को मंजूरी दी है। इसका निर्माण राजधानी के एच-9 प्रशासनिक खंड में 20,000 वर्ग फुट के भूखंड पर किया जाना है।

Web Title: Pakistan: Ulema Council landed in support of construction of first Hindu temple in Islamabad, learn full controversy

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे