पाकिस्तान अगले सप्ताह से कोविड-19 टीकाकरण शुरू करेगा

By भाषा | Published: January 28, 2021 03:56 PM2021-01-28T15:56:55+5:302021-01-28T15:56:55+5:30

Pakistan to start Kovid-19 vaccination next week | पाकिस्तान अगले सप्ताह से कोविड-19 टीकाकरण शुरू करेगा

पाकिस्तान अगले सप्ताह से कोविड-19 टीकाकरण शुरू करेगा

(सज्जाद हुसैन)

इस्लामाबाद, 28 जनवरी पाकिस्तान अगले सप्ताह कोविड-19 टीकाकरण अभियान शुरू करेगा और शुरूआती चरण में यह टीका अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों को लगाया जाएगा।

राष्ट्रीय कमान एवं अभियान केंद्र का नेतृत्व संभाल रहे योजना मंत्री असद उमर ने बुधवार को ट्वीट किया , ‘‘टीकाकरण अभियान चलाने का इंतजाम कर लिया गया है। देश में सैकड़ों टीकाकरण केंद्रों में कोविड-19 का टीका लगाया जाएगा। ’’

उन्होंने कहा, ‘‘अग्रिम मोर्चे के स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण अगले सप्ताह से शुरू होगा। ’’

चीन ने जनवरी के अंत तक पाकिस्तान को कोविड-19 टीके की 5,00,000 खुराक मुफ्त में उपलब्ध कराने का वादा किया है।

इससे पहले पाकिस्तान ने तीन टीकों को मंजूरी दी थी, जिनमें ऑक्सफोर्ड-एस्ट्रा-जेनेका टीका, चीन विकसित एवं चीनी कंपनी सीनोफार्म निर्मित टीका और रूस विकसित स्पूतनिक V शामिल है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Pakistan to start Kovid-19 vaccination next week

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे