Coronavirus: पाकिस्तान नौ मई से चरणबद्ध तरीके से हटाएगा लॉकडाउन, कोविड-19 के मामले बढ़ कर हुए 24,526

By भाषा | Published: May 8, 2020 05:38 AM2020-05-08T05:38:54+5:302020-05-08T05:38:54+5:30

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमने लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है। मैं यह अवश्य ही स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि लॉकडाउन कल से नहीं, बल्कि शनिवार से हटाया जाएगा।’’

Pakistan to remove lockdown in phased manner from May 9, Covid-19 cases increased to 24526 | Coronavirus: पाकिस्तान नौ मई से चरणबद्ध तरीके से हटाएगा लॉकडाउन, कोविड-19 के मामले बढ़ कर हुए 24,526

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान। (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान शनिवार से विभिन्न कारोबारों को खुलने की इजाजत देने के साथ चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन हटाना शुरू करेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की।खान ने लॉकडाउन के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बावजूद अभी तक यह आंकड़ा 24,000 के पार पहुंचा है।

पाकिस्तान शनिवार से विभिन्न कारोबारों को खुलने की इजाजत देने के साथ चरणबद्ध तरीके से राष्ट्रव्यापी लॉकडाउन हटाना शुरू करेगा। प्रधानमंत्री इमरान खान ने बृहस्पतिवार को यह घोषणा की। खान ने लॉकडाउन के कारण पैदा हुए आर्थिक संकट का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों में वृद्धि होने के बावजूद अभी तक यह आंकड़ा 24,000 के पार पहुंचा है।

प्रधानमंत्री खान ने इस्लामाबाद में राष्ट्रीय समन्वय समिति (एनसीसी) की बैठक की अध्यक्षता करने के बाद यह घोषणा की। लॉकडाउन की पांबदियों में छूट देने के साथ छोटे कारोबारों और शैक्षणिक संस्थानों को फिर से खोलने के बारे में राष्ट्रीय कमान एवं संचालन केंद्र द्वारा की गई सिफारिशों पर चर्चा की गई।

खान ने टीवी पर अपने संबोधन में कहा, ‘‘हमने लॉकडाउन हटाने का फैसला किया है। मैं यह अवश्य ही स्पष्ट कर देना चाहता हूं कि लॉकडाउन कल से नहीं, बल्कि शनिवार से हटाया जाएगा।’’

उन्होंने कहा कि यह फैसला इसलिए लिया गया कि कारोबार एवं लोग समस्याओं का सामना कर रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘‘हमने यह फैसला इसलिए किया है कि लोग बहुत मुश्किल में है। छोटे कारोबारी, दिहाड़ी मजदूर, कामगार समस्याओं का सामना कर रहे हैं। हमें डर है कि यदि लॉकडाउन नहीं हटाया गया, तो छोटे एवं मझोले उद्योग पूरी तरह से बर्बाद हो जाएंगे।’’

उन्होंने कहा कि राजस्व संग्रह में 35 प्रतिशत की कमी आई है और निर्यात सिकुड़ गया है। उन्होंने दावा किया कि पाकिस्तान में यूरोपीय देशों की तरह कोविड-19 के मामले चरम पर पहुंचते नहीं देखे जाएंगे। पाकिस्तान में संक्रमण के 1,523 नए मामलों के साथ कोरोना वायरस संक्रमण के मामले बढ़ कर 24,000 के आंकड़े को पार कर गये हैं। देश में कोविड-19 से 38 और लोगों की मौत के साथ ही मृतकों की संख्या 578 तक जा पहुंची है।

Web Title: Pakistan to remove lockdown in phased manner from May 9, Covid-19 cases increased to 24526

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे