इस्लामाबाद, 12 जनवरी पाकिस्तान ने नियंत्रण रेखा पर भारतीय सैनिकों द्वारा संघर्ष विराम समझौते का कथित रूप से उल्लंघन किए जाने पर विरोध जताते के लिए मंगलवार को भारत के एक वरिष्ठ राजनयिक को सम्मन किया।
विदेश विभाग ने आरोप लगाया कि सोमवार को नेजापीर सेक्टर में गोलीबारी में 10 साल का बच्चा घायल हुआ है।
विभाग ने एक बयान में कहा कि भारतीय पक्ष को 2003 संघर्ष विराम समझौते का सम्मान करने, इस मामले और संघर्ष विराम समझौते के उल्लंघन के अन्य मामलों की जांच करने और नियंत्रण रेखा तथा कामकाजी सीमा पर शांति बनाए रखने के लिए बुलाया गया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।
Web Title: Pakistan summoned senior Indian diplomat
विश्व से जुड़ी हिंदी खबरों और देश दुनिया खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा लाइक करे