पाकिस्तान के PM इमरान खान व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावोस में मिले, जानें कश्मीर पर ट्रंप ने इमरान को क्या कहा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: January 22, 2020 07:46 AM2020-01-22T07:46:51+5:302020-01-22T07:54:34+5:30

दरअसल, ​स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के सम्मेलन से इतर मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय कारोबार के अलावा कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा की।

Pakistan PM Imran Khan and Donald Trump meet in Davos, know what Trump said to Imran on Kashmir! | पाकिस्तान के PM इमरान खान व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावोस में मिले, जानें कश्मीर पर ट्रंप ने इमरान को क्या कहा

पाकिस्तान के PM इमरान खान व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप दावोस में मिले, जानें कश्मीर पर ट्रंप ने इमरान को क्या कहा

Highlightsइस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि कश्मीर में भारत-पाकिस्तान के बीच क्या कुछ हो रहा है, उस पर हम करीब से नजर रखे हुए हैं।एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वह पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी तो हम साथ-साथ बैठे हैं।

पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान व अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच दावोस में मुलाकात हुई। इस दौरान जब ट्रंप के साथ मुलाकात में इमरान ने कश्मीर राग छेड़ा तो अमेरिकी राष्ट्रपति ने कहा- हम करीब से मामले को देख रहे हैं।

दरअसल, ​स्विट्जरलैंड में वर्ल्ड इकनॉमिक फोरम के सम्मेलन से इतर मंगलवार को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान ने अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप से मुलाकात की। इस दौरान दोनों नेताओं ने द्विपक्षीय कारोबार के अलावा कश्मीर मुद्दे पर भी चर्चा की।

बता दें कि इस दौरान ट्रंप ने यह भी कहा कि कश्मीर में भारत-पाकिस्तान के बीच क्या कुछ हो रहा है, उस पर हम करीब से नजर रखे हुए हैं।

एक सवाल के जवाब में ट्रंप ने यह भी कहा कि आने वाले समय में वह पाकिस्तान दौरे पर जाएंगे तो उन्होंने कहा कि अभी तो हम (वह और इमरान) साथ-साथ बैठे हुए हैं।

यह पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने कश्मीर मामले में अपने विचार रखे हैं। इससे पहले भी वह कश्मीर में मध्यस्थता का प्रस्ताव रख चुके हैं। पिछले साल सितंबर में डॉनल्ड ट्रंप ने संयुक्त राष्ट्र महासभा को संबोधित करने के बाद एक संवाददाता सम्मेलन में कहा था, 'पाकिस्तान और भारत के संबंध में हमने कश्मीर के बारे में बात की और मैं जो भी मदद कर सकता हूं, उसकी मैंने पेशकश की और वह मदद मध्यस्थता है। लेकिन, भारत कश्मीर मामले में किसी तीसरे पक्ष की मध्यस्थता नहीं चाहता है। भारत ने साफ किया है कि कश्मीर हमारे देश का अभिन्न हिस्सा है और पाकिस्तान के साथ हर समस्या का समाधान हम आपस में बैठकर बात कर कर लेंगे। 


 

English summary :
Pakistan PM Imran Khan and Donald Trump meet in Davos, know what Trump said to Imran on Kashmir!


Web Title: Pakistan PM Imran Khan and Donald Trump meet in Davos, know what Trump said to Imran on Kashmir!

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे