पाक विमान हादसा: डीएनए जांच से होगी बुरी तरह जले शवों की पहचान

By भाषा | Published: May 23, 2020 03:17 PM2020-05-23T15:17:20+5:302020-05-23T15:17:20+5:30

पाकिस्तान के जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास शुक्रवार को विमान हादसा हुआ था, जिसमें कई लोग मारे गए। ऐसे में अब हादसे में मारे गए लोगों की पहचान डीएनए जांच के जरिए की जाएगी क्योंकि शव बुरी तरह जल चुके हैं।

Pakistan plane crash: DNA burnt to identify badly burnt bodies | पाक विमान हादसा: डीएनए जांच से होगी बुरी तरह जले शवों की पहचान

पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई थी।  (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlightsजियो न्यूज के मुताबिक कराची विश्वविद्यालय की फॉरेंसिक डीएनए प्रयोगशाला में डीएनए जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे।यात्रियों के परिजनों से कहा गया है कि वे मृतकों से मिलान के लिए अपने नमूने दें।

कराची: जिन्ना अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे के पास शुक्रवार को हुए विमान हादसे में मारे गए लोगों की पहचान डीएनए जांच के जरिए की जाएगी क्योंकि शव बुरी तरह जल चुके हैं। हवाईअड्डे के पास घनी आबादी वाले रिहाइशी इलाके में शुक्रवार को पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (पीआईए) का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था जिसमें 97 लोगों की मौत हो गई थी। 

ए320 में 91 यात्री और चालक दल के आठ सदस्य सवार थे। विमान कराची उतरने ही वाला था कि एक मिनट पहले मालिर में मॉडल कालोनी के निकट जिन्ना गार्डन में जिन्ना आवासीय सोसाइटी में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। इस हादसे में जमीन पर मौजूद 11 लोग भी घायल हुए। एक्सप्रेस ट्रिब्यून ने जिन्ना पोस्टग्रेजुएट मेडिकल सेंटर के बाहर मौजूद एक पुलिस अधिकारी के हवाले से कहा, ‘‘अब तक एक लड़की समेत केवल पांच लोगों की पहचान हो सकी है।’’ 

उन्होंने कहा कि परिजनों के लिए मृतकों को पहचानना लगभग असंभव है क्योंकि शव बुरी तरह जल चुके हैं। जियो न्यूज के मुताबिक कराची विश्वविद्यालय की फॉरेंसिक डीएनए प्रयोगशाला में डीएनए जांच के लिए नमूने लिए जाएंगे। यात्रियों के परिजनों से कहा गया है कि वे मृतकों से मिलान के लिए अपने नमूने दें। हादसे में दो लोग चमत्कारिक रूप से बचे हैं जिनमें बैंक ऑफ पंजाब के अध्यक्ष जफर मसूद भी शामिल हैं और उन्होंने अपनी मां को फोन कर अपने कुशल होने की जानकारी दी। हादसे में बचे एक मैकेनिकल इंजीनियर ने जियो न्यूज को बताया कि वह गुजरांवाला में एक प्रोजेक्ट पर काम कर रहे हैं और ईद मनाने के लिए घर लौट रहे थे।

Web Title: Pakistan plane crash: DNA burnt to identify badly burnt bodies

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे