पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN हुआ हैक, हैकर ने लगाया भारत का झंडा तिरंगा और लिखी ये बात

By पल्लवी कुमारी | Published: August 2, 2020 11:00 PM2020-08-02T23:00:19+5:302020-08-02T23:00:19+5:30

DAWN पाकिस्तान का एक फेमस टीवी न्यूज चैनल है। DAWN ने अधिकारिक बयान में कहा है कि वह चैनल हैक होने और उसपर भारतीय झंडे तिरंगे की तस्वीर दिखने के मामले की जांच कर रहा है।

Pakistan news channel Dawn hacked, screen shows Indian tricolour, Happy Independence Day message | पाकिस्तानी न्यूज चैनल DAWN हुआ हैक, हैकर ने लगाया भारत का झंडा तिरंगा और लिखी ये बात

पाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल DAWN के हैक होने के बाद की तस्वीर( स्त्रोत- ट्विटर)

Highlightsपाकिस्तानी टीवी न्यूज चैनल DAWN को रविवार (2 अगस्त) दोपहर लगभग  3:30 बजे हैक किया गया। न्यूज जॉकी ( News Jockey) ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN को हैकर्स ने हैक कर लिया।

नई दिल्ली: पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN को कथित तौर पर हैक कर लिया गया था। रिपोर्ट के मुताबिक लाइव टेलीकास्ट के दौरान एक विज्ञापन चल रहा था, जब इसे हैक किया गया। दावा किया जा रहा है कि इसे कई ट्विटर यूजर्स ने देखा। ट्विटर पर इसकी तस्वीरें भी सामने आई है। 

इंडिया टूडे में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, विज्ञापन के दौरान हैकर ने टीवी न्यूज चैनल DAWN को हैक कर भारतीय झंडा तिरंगा लगाया। जिसमें संदेश लिखा था- Happy Independence Day (स्वतंत्रा दिवस की बधाई) 

टीवी न्यूज चैनल DAWN को रविवार (2 अगस्त) दोपहर लगभग  3:30 बजे हैक किया गया। हालांकि ये पुष्टी नहीं हो पाई है कि हैकर ने संदेश कितने समय तक टीवी पर रखा या न्यूज चैनल DAWN कितने देर तक हैक रहा। 

वहीं, न्यूज जॉकी ( News Jockey) ने ट्विटर हैंडल से ट्वीट किया, पाकिस्तान के टीवी न्यूज चैनल DAWN को हैकर्स ने हैक कर लिया। ट्वीट आज (2 अगस्त) शाम 6:46 पर किया गया। न्यूज जॉकी ने हैक का वीडियो भी पोस्ट किया है।

वहीं टीवी न्यूज चैनल DAWN ने भी उर्दू में एक ट्वीट कर कहा कि "DAWN एडमिनिस्ट्रेशन ने मामले की तत्काल जांच के आदेश दिए हैं। हालांकि उन्होंने बाद में फिर ट्वीट डिलीट कर दिए हैं। 

डॉन न्यूज ने एक बयान जारी करते हुए कहा कि यह ( टीवी न्यूज चैनल) हमेशा की तरह प्रसारित हो रहा था, जब भारतीय तिरंगा और स्वतंत्रता दिवस की बधाई वाला संदेश एक एड के सामने दिखाई देने लगा। कुछ समय तक स्क्रीन पर रही और फिर गायब हो गई।

चैनल ने कहा, "डॉन न्यूज भारतीय झंडे और Happy Independence Day पाठ के अचानक प्रसारण की जांच कर रहा है।" डॉन न्यूज ने कहा कि इस मामले की जांच की जा रही है और अंतिम निष्कर्ष पर पहुंचते ही वह अपने दर्शकों को सूचित करेगा।

Web Title: Pakistan news channel Dawn hacked, screen shows Indian tricolour, Happy Independence Day message

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे