झूठी शान में हत्या: पाकिस्तान में नौ वर्षीय बच्चे ने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या की, परिवार ने अपराध को अंजाम देने के लिए कहा था

By भाषा | Published: September 23, 2020 08:54 PM2020-09-23T20:54:40+5:302020-09-23T20:54:40+5:30

बच्चे के परिवार ने उसे इस अपराध को अंजाम देने के लिए कहा था। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। यह घटना मंगलवार को लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा में चाक 104-एसबी गांव में हुई। पुलिस के अनुसार बच्चे को उसके परिवार ने उसकी रिश्तेदार की हत्या करने के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था।

Pakistan Murder False Pride nine-year-old child shot dead relative family asked to carry out the crime | झूठी शान में हत्या: पाकिस्तान में नौ वर्षीय बच्चे ने रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या की, परिवार ने अपराध को अंजाम देने के लिए कहा था

कार्यक्रम के दौरान नौ वर्षीय बच्चे ने उस पर गोली चला दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

Highlights महिला ने करीब 10 वर्ष पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर ली थी।परिवार ने बाद में महिला को स्वीकार कर लिया था। पुलिस के अनुसार बच्चे को उसके परिवार ने उसकी रिश्तेदार की हत्या करने के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था।

लाहौरः पाकिस्तान के पंजाब प्रांत स्थित एक गांव में झूठी शान के लिए हत्या के एक संदिग्ध मामले में नौ वर्ष के एक बच्चे ने अपनी एक रिश्तेदार की गोली मारकर हत्या कर दी।

बच्चे के परिवार ने उसे इस अपराध को अंजाम देने के लिए कहा था। यह जानकारी पुलिस ने बुधवार को दी। यह घटना मंगलवार को लाहौर से करीब 200 किलोमीटर दूर सरगोधा में चाक 104-एसबी गांव में हुई। पुलिस के अनुसार बच्चे को उसके परिवार ने उसकी रिश्तेदार की हत्या करने के लिए हथियार चलाने का प्रशिक्षण दिया था।

पुलिस ने बताया कि 30 वर्षीय महिला ने करीब 10 वर्ष पहले अपने परिवार की मर्जी के खिलाफ अपनी पसंद के व्यक्ति से शादी कर ली थी। हालांकि परिवार ने बाद में महिला को स्वीकार कर लिया था। पुलिस ने बताया कि मंगलवार को तीन बच्चों की मां उक्त महिला एक पारिवारिक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए आयी थी।

कार्यक्रम के दौरान नौ वर्षीय बच्चे ने उस पर गोली चला दी जिसमें उसकी मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस के एक अधिकारी ने कहा, ‘‘घटना के बाद बच्चा और उसका परिवार मौके से फरार हो गया।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बच्चे के पिता ने उसे हथियार चलाना सिखाया था।

ऐसा प्रतीत होता है कि परिवार ने बच्चे को उक्त रिश्तेदार पर गोली चलाने के लिए कहा था।’’ अधिकारी ने कहा कि बच्चे के पिता एवं परिवार के अन्य सदस्यों के खिलाफ अपराध के लिए उकसाने का मामला दर्ज किया गया है। 

Web Title: Pakistan Murder False Pride nine-year-old child shot dead relative family asked to carry out the crime

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे