'हिंदू विरोधी' टिप्पणी करना पाकिस्तान के मंत्री को पड़ा भारी, इमरान खान के निर्देश के बाद देना पड़ा इस्तीफा

By लोकमत समाचार ब्यूरो | Published: March 6, 2019 05:33 AM2019-03-06T05:33:46+5:302019-03-06T05:33:46+5:30

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा, ''देश हिंदू समुदाय के योगदान को महत्व देता है और उनका सम्मान करता है.''

pakistan minister fayyazul hassan chohan resign derogatory remarks Hindu community | 'हिंदू विरोधी' टिप्पणी करना पाकिस्तान के मंत्री को पड़ा भारी, इमरान खान के निर्देश के बाद देना पड़ा इस्तीफा

फाइल फोटो

पाकिस्तान में पंजाब प्रांत की सरकार ने अपने सूचना एवं संस्कृति मंत्री फयाजुल हसन चौहान को उनकी हिंदू विरोधी टिप्पणी को लेकर पद से हटा दिया. मंत्री की टिप्पणी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं और अल्पसंख्यक समुदाय ने तीखी आलोचना की थी.

एक अधिकारी के अनुसार, पंजाब प्रांत के मुख्यमंत्री उस्मान बुजदार ने चौहान द्वारा अपनी टिप्पणी के लिए सार्वजनिक रूप से माफी मांगने के बाद उन्हें माफ कर दिया था, लेकिन प्रधानमंत्री इमरान खान ने इस टिप्पणी को गंभीरता से लेते हुए बुजदार को निर्देश दिया कि चौहान को तत्काल पद से हटा दिया जाए. चौहान ने आज अपना इस्तीफा मुख्यमंत्री को सौंपा, जिसे तत्काल स्वीकार कर लिया गया. चौहान ने पुलवामा हमले के बाद 24 फरवरी को एक कार्यक्रम में विवादास्पद टिप्पणी की थी. चहुंओर से हो रही तीखी आलोचना के बाद उन्होंने माफी मांगी थी.

पाकिस्तानी विदेश कार्यालय के प्रवक्ता मोहम्मद फैजल ने कहा, ''देश हिंदू समुदाय के योगदान को महत्व देता है और उनका सम्मान करता है.'' सरकारी अनुमानों के अनुसार, पाकिस्तान में 73 लाख हिंदू रहते हैं. हालांकि समुदाय का कहना है कि देश में 90 लाख से अधिक हिंदू रह रहे हैं. यह पाकिस्तान में सबसे बड़ा अल्पसंख्यक समुदाय है. 

Web Title: pakistan minister fayyazul hassan chohan resign derogatory remarks Hindu community

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे