Video: देखते ही देखते यूं गिर गया पाकिस्तान का ऐतिहासिक हुंजा वैली पुल, कैमरे में कैद हुई लाइव वीडियो

By आजाद खान | Published: May 11, 2022 05:51 PM2022-05-11T17:51:37+5:302022-05-11T17:53:16+5:30

हुंजा के एसपी ने बताया कि इस पुल के ढहने के बाद लोगों को गानिश और मुर्तजाबाद के रास्‍ते से आगे भेजा जा रहा है।

Pakistan historic Hunza Valley Hassanabad bridge collapsed viral video Gilgit-Baltistan region glacier melt lake pak food news | Video: देखते ही देखते यूं गिर गया पाकिस्तान का ऐतिहासिक हुंजा वैली पुल, कैमरे में कैद हुई लाइव वीडियो

Video: देखते ही देखते यूं गिर गया पाकिस्तान का ऐतिहासिक हुंजा वैली पुल, कैमरे में कैद हुई लाइव वीडियो

Highlightsपाकिस्‍तान के हुंजा में एक पुल के गिरने का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। वीडियो में यह देखा जा रहा है कि कैसे पुल का एक हिस्सा टूट कर गिर रहा है। इस पुल के गिरने के बाद लोगों को काफी परेशानी हो रही है।

इस्‍लामाबाद: पाकिस्‍तान के हुंजा में एक पुल के गिर जाने का एक वीडियो सामने आया है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो सात मई की है जब वहां पर ग्‍लेशियर पर बनी एक झील के पिघल जाने से यह घटना घटी है। इस पुल के गिरने का वीडियो भी जारी हुआ है जिसमें इसे लाइव गिरते हुए देखा जा रहा है। पानी का बहाव इतना तेज था कि पुल उसको संभाल नहीं पाया और गिर गया था। बताया जा रहा है कि यह पुल काफी एक्टिव पुल था जिस पर सैलानी से लेकर स्थानीय निवासी आना जाना करते थे। इस पुल के गिर जाने से लोगों को काफी दिक्कतों का भी सामना करना पड़ रहा है। वीडियो में पुल के पास खड़े सुरक्षाकर्मी लोगों को चेतावनी भी देते हुए नजर आ रहे हैं। 

वीडियो वायरल में क्या दिखा

एएफपी ने एक वीडियो ट्वीट किया है जिसमें एक पुल को गिरता हुआ देखा जा रहा है। बताया जा रहा है कि यह पुल कराकोरम हाइवे पर बना हुआ था जो ग्‍लेशियर पर बनी एक झील के पिघलने की वजह से वहां का जल स्तर काफी बढ़ गया था जिसके बहाव को पुल के कमजोर पीलर संभाल नहीं सके थे। वीडियो में यह देखने को मिल रहा है कि कैसे पुल का एक हिस्सा टूट कर गिर रहा है और वहां मौजूद पुलिस वाले और सुरक्षाकर्मी लोगों को पुल से दूर रहने को कह रहे है। 

इस पुल के गिरने का सटीक कारण क्या है, इसका अभी पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह बाते निकल कर सामने आ रही है कि यह पुल ग्‍लेशियर के पिघलने की वजह से गिर गया है।

 

पाकिस्तान में बाढ़ के हालात

आपको बता दें कि पाकिस्‍तान के उत्‍तर में भयंकर बाढ़ आई हुई है। इसके कारण जान व माल का बहुत नुकसान हुआ है। ऐसे में इस पुल के टूट जाने से लोगों को काफी परेशानी हो रही है। इस पर बोलते हुए हुंजा के एसपी ने कहा कि सात मई से ग्लेशियर से बर्फ पिघलना शुरू हो गया था जो देखते ही देखते बाढ़ का रूप ले लिया है। वहीं इस पुल के गिरने के कारण लोगों को गानिश और मुर्तजाबाद के रास्ते आगे जाने को कहा जा रहा है। 

Web Title: Pakistan historic Hunza Valley Hassanabad bridge collapsed viral video Gilgit-Baltistan region glacier melt lake pak food news

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे