पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर गिरफ्तार, इमरान सरकार पर दिया था बयान  

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: October 22, 2019 12:49 PM2019-10-22T12:49:13+5:302019-10-22T12:53:35+5:30

एनएबी ने शरीफ परिवार पर धन शोधन के लिए सीएसएम का इस्तेमाल करने और चीनी का असल में निर्यात किए बिना लाखों रुपये की सब्सिडी लेने का आरोप लगाया है।

Pakistan Former PM Nawaz Sharif son-in-law Muhammad Safdar arrested for hate speech | पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर गिरफ्तार, इमरान सरकार पर दिया था बयान  

पाकिस्तान: पूर्व पीएम नवाज शरीफ के दामाद मोहम्मद सफदर गिरफ्तार, इमरान सरकार पर दिया था बयान  

Highlightsपाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष, 45 वर्षीय मरियम चौधरी शुगर मिल्स (सीएसएम) मामले के संबंध में आठ अगस्त से राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में हैं।11 अक्टूबर को इमरान खान सरकार के खिलाफ बोलने के मामले में मोहम्मद शफदर पर केस दर्ज कराया गया था।

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के दामाद रिटायर्ड कैप्टन मोहम्मद सफदर को गिरफ्तार कर लिया गया है। मोहम्मद सफदर को इमरान सरकार के खिलाफ 'हेट स्पीच' मामले में गिरफ्तार किया गया। पाकिस्तानी मीडिया की एक रिपोर्ट के मुताबिक सोमवार (21 अक्टूबर) को पंजाब पुलिस ने मोहम्मद शफदर को तब गिरफ्तार किया जब वो भीरा से लाहौर के लिए वापस आ रहे थे। 

रिपोर्ट में बताया गया कि 11 अक्टूबर को इमरान खान सरकार के खिलाफ बोलने के मामले में मोहम्मद शफदर पर केस दर्ज कराया गया था।

PMLN की प्रवक्‍ता मरियम औरंगजेब ने सफदर की गिरफ्तारी की निंदा की और कहा इमरान खान की सरकार शरीफ परिवार से बदला ले रही है। मालूम हो कि पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज की उपाध्यक्ष, 45 वर्षीय मरियम चौधरी शुगर मिल्स (सीएसएम) मामले के संबंध में आठ अगस्त से राष्ट्रीय जवाबदेही ब्यूरो (एनएबी) की हिरासत में हैं। 

एनएबी ने शरीफ परिवार पर धन शोधन के लिए सीएसएम का इस्तेमाल करने और चीनी का असल में निर्यात किए बिना लाखों रुपये की सब्सिडी लेने का आरोप लगाया है। एनएबी के जांच अधिकारी ने अदालत को बताया है कि मरियम, उनकी मां कुलसुम, दादा मियां शरीफ, भाई हुसैन और शरीफ परिवार के अन्य सदस्य कंपनी के निदेशक मंडल के सदस्य थे। 

Web Title: Pakistan Former PM Nawaz Sharif son-in-law Muhammad Safdar arrested for hate speech

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे