पाकिस्तानः पूर्व पीएम इमरान खान के दो मोबाइल चोरी, सियालकोट में रैली को संबोधित करने गए थे, फोन में कई अहम वीडियो

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 17, 2022 02:51 PM2022-05-17T14:51:27+5:302022-05-17T14:53:03+5:30

इमरान खान के प्रवक्ता शहबाज गिल ने ट्वीट किया कि खान शनिवार को सियालकोट में रैली को संबोधित करने के लिए गए थे, तभी सियालकोट हवाई अड्डे पर उनके फोन चोरी हो गए।

​​​​​​​Pakistan former PM Imran Khan Two mobiles stolen went address rally in Sialkot many important videos phone | पाकिस्तानः पूर्व पीएम इमरान खान के दो मोबाइल चोरी, सियालकोट में रैली को संबोधित करने गए थे, फोन में कई अहम वीडियो

चोरी के संबंध में गिल की टिप्पणी पर सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

Highlightsपूर्व प्रधानमंत्री ने रैली में अपने समर्थकों से कहा कि उनकी जान को खतरा है। ‘‘सभी षड्यंत्रकारियों’’ का नाम उजागर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया है।इमरान खान को जानबूझ कर कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई और दूसरी तरफ उनके दो फोन चोरी हो गए।

इस्लामाबादः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान द्वारा उनकी हत्या की कथित तौर पर साजिश रचने वाले सभी लोगों के नाम उजागर करने वाली एक वीडियो क्लिप बनाने का दावा किए जाने के बाद उनके दो मोबाइल फोन चोरी हो गए।

यह जानकारी सोमवार को सामने आई। खान के प्रवक्ता शहबाज गिल ने ट्वीट किया कि खान शनिवार को सियालकोट में रैली को संबोधित करने के लिए गए थे, तभी सियालकोट हवाई अड्डे पर उनके फोन चोरी हो गए। पूर्व प्रधानमंत्री ने रैली में अपने समर्थकों से कहा कि उनकी जान को खतरा है और उन्होंने ‘‘सभी षड्यंत्रकारियों’’ का नाम उजागर करते हुए एक वीडियो रिकॉर्ड किया है।

उन्होंने चेतावनी दी कि अगर उनकी (खान की) हत्या हुई, तो इस स्थिति में इस वीडियो को जारी किया जाएगा। गिल ने कहा कि एक तरफ तो इमरान खान को जानबूझ कर कोई सुरक्षा मुहैया नहीं कराई गई और दूसरी तरफ उनके दो फोन चोरी हो गए।

पूर्व सलाहकार ने किसी का नाम लिए बिना कहा, ‘‘आप पूरी तरह से भ्रमित हैं, क्योंकि खान ने जो वीडियो रिकॉर्ड किए हैं, वे इन फोन में नहीं हैं।’’ इस चोरी के संबंध में गिल की टिप्पणी पर सरकार की ओर से तत्काल कोई प्रतिक्रिया नहीं आई। 

Web Title: ​​​​​​​Pakistan former PM Imran Khan Two mobiles stolen went address rally in Sialkot many important videos phone

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे