पेशावर की मस्जिद में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री को याद आए भारत-इजरायल, देश की संसद में कही ऐसी बात

By शिवेंद्र राय | Published: February 1, 2023 09:38 AM2023-02-01T09:38:02+5:302023-02-01T09:49:50+5:30

30 जनवरी को पाकिस्तान के प्रमुख शहर पेशावर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस लाइन्स इलाके में मस्जिद के अंदर खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था। हमला इतना ताकतवर था कि मस्जिद के मलबे से मरने वालों के शव अगले दिन 31 जनवरी तक भी निकाले जाते रहे।

Pakistan Defense Minister Khwaja Asif talk about India Israel after terrorist attack in mosque | पेशावर की मस्जिद में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के रक्षामंत्री को याद आए भारत-इजरायल, देश की संसद में कही ऐसी बात

पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ (फाइल फोटो)

Highlightsपेशावर की मस्जिद में हुआ था बम धमाकापाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने देश की संसद में किया भारत और इजरायल का जिक्रकहा- श्रद्धालुओं पर ऐसे हमले भारत या इजराइल में कभी नहीं होते

नई दिल्ली: पाकिस्तान के पेशावर की मस्जिद में बीते 30 जनवरी को आत्मघाती बम हमला हुआ था। आत्मघाती हमलावर ने नमाज के दौरान नमाजियों से खचाखच भरी मस्जिद में खुद को उड़ा लिया था। इस हमले में मरने वालों की संख्या अब 100 से ज्यादा हो चुकी है। 200 से ज्यादा लोग अस्पतालों में जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहे हैं।

आतंकी हमले के बाद अब पाकिस्तान के रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ को भारत और इजरायल की याद आ रही है। ख्वाजा आसिफ ने पेशावर हमले के बाद एक बयान में कहा है कि ऐसे हमले भारत और इजरायल में नहीं होते।

पाकिस्तान के प्रमुख मीडिया संस्थान डॉन के मुताबिक रक्षामंत्री ख्वाजा आसिफ ने पाकिस्तान की संसद में कहा, "जिस तरह हमारे देश में नमाजियों पर आए दिन आतंकी हमले होते रहते हैं, श्रद्धालुओं पर ऐसे हमले भारत या इजराइल में कभी नहीं होते। नमाज अदा करने वालों को तो भारत और इजराइल में भी नहीं मारा गया, लेकिन पाकिस्तान में ऐसा हुआ।"

बता दें कि 30 जनवरी को पाकिस्तान के प्रमुख शहर पेशावर में एक आत्मघाती हमलावर ने पुलिस लाइन्स इलाके में मस्जिद के अंदर खुद को बम विस्फोट से उड़ा लिया था। हमला इतना ताकतवर था कि मस्जिद के मलबे से मरने वालों के शव अगले दिन 31 जनवरी तक भी निकाले जाते रहे।

ख्वाजा आसिफ ने देश की संसद में आतंक को बड़ा खतरा बताते हुए ये भी कहा कि हमें अपने घर को सुधारने की जरूरत है और अब आतंक के खिलाफ लड़ने का समय आ गया है। पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ने कहा कि ये समय एकजुट रहने का है।

बता दें कि पेशावर मस्जिद में हुए हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान ने ली है। माना जा रहा है कि टीटीपी ने पिछले साल अगस्त में अपने नेता उमर खालिद खुरासनी की हत्या का बदला लिया है। खुरासनी को अफानिस्तान में मार गिराया गया था और तहरीक-ए-तालिबान-पाकिस्तान इसके लिए पाकिस्तान की फौज को जिम्मेदार मानता है।

Web Title: Pakistan Defense Minister Khwaja Asif talk about India Israel after terrorist attack in mosque

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे