पाकिस्तान: नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, 15 सितंबर तक पेश होने की मिली थी चेतावनी

By भाषा | Published: September 16, 2020 06:53 AM2020-09-16T06:53:39+5:302020-09-16T06:53:39+5:30

पाकिस्तान की कोर्ट ने चेतावनी देते हुए भ्रष्टाचार के एक मामले में नवाज शरीफ को 15 सितंबर तक पेश होने के लिए कहा था और वह इस आदेश का पालन नहीं कर पाए हैं।

Pakistan court issued non bailable warrant against Nawaz Sharif | पाकिस्तान: नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी, 15 सितंबर तक पेश होने की मिली थी चेतावनी

नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी (फाइल फोटो)

Highlightsपाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारीनवाज शरीफ पिछले साल नवंबर से ही लंदन में इलाज करा रहे हैं, कोर्ट ने केवल चार हफ्ते की दी थी अनुमति

पाकिस्तान की एक अदालत ने मंगलवार को पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के खिलाफ गैरजमानती वारंट जारी किया क्योंकि वह भ्रष्टाचार के एक मामले में दोषी करार दिए जाने की अपीलीय सुनवाई में पेश नहीं हुए थे। इस्लामाबाद उच्च न्यायालय की दो सदस्यों वाली एक पीठ अल-अजीजिया स्टील मिल भ्रष्टाचार मामले में शरीफ की अपील पर सुनवाई कर रही है।

शरीफ पिछले साल नवंबर से ही लंदन में इलाज करा रहे हैं। लाहौर उच्च न्यायालय ने उन्हें इलाज कराने के लिए चार सप्ताह के लिए विदेश जाने की अनुमति दी थी।

शरीफ के वकील ख्वाजा हरीस अहमद ने पिछले सप्ताह इस्लामाबाद उच्च न्यायालय में समीक्षा याचिका दायर की थी कि और कहा था कि खराब स्वास्थ्य की वजह से उनके मुवक्किल लंदन से घर लौटने और भ्रष्टाचार के मामले में समर्पण करने में असमर्थ हैं।

उन्होंने इस मामले में लंदन के हृदय रोग से जुड़े सर्जन डेविड लॉरेंस की हस्ताक्षर वाली मेडिकल फाइल भी जमा की है। अदालत ने चेतावनी देते हुए शरीफ को 15 सितंबर तक पेश होने के लिए कहा था और वह इस आदेश का पालन नहीं कर पाए हैं, इसलिए अदालत ने गैर जमानती वारंट जारी किया है और 22 सितंबर तक सुनवाई स्थगित कर दी है।

गौरतलब है कि मई में शरीफ की एक तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी जिसमें वह लंदन के एक कैफे में अपने परिवार के साथ चाय पीते दिख रहे थे। इसके बाद उनके स्वास्थ्य पर देश में बहस तेज हो गई थी।

Web Title: Pakistan court issued non bailable warrant against Nawaz Sharif

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे