पाकिस्तान में बम विस्फोट, आईईडी ब्लास्ट में 9 चीनी इंजीनियर सहित 13 की मौत, 36 घायल

By सतीश कुमार सिंह | Published: July 14, 2021 01:35 PM2021-07-14T13:35:07+5:302021-07-14T15:39:41+5:30

विस्फोट चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तानी सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर किया गया।

Pakistan Bus Blast Massive IED Explosion Kills 10 Including Chinese Engineers | पाकिस्तान में बम विस्फोट, आईईडी ब्लास्ट में 9 चीनी इंजीनियर सहित 13 की मौत, 36 घायल

वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में गिर गई और भारी नुकसान हुआ।

Highlightsकोहिस्तान में दसू बांध पर काम कर रहे थे। 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। आईईडी उपकरण बस में लगाया गया था या सड़क के किनारे।

इस्लामाबाद: उत्तरी पाकिस्तान के हजारा इलाके में बुधवार को एक आईईडी विस्फोट में कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई।

चीनी इंजीनियरों और पाकिस्तानी सैनिकों को ले जा रही एक बस को निशाना बनाकर एक बड़ा आतंकी हमला किया गया। कई अन्य घायल हो गए हैं और उनकी हालत गंभीर है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, मरने वालों की संख्या और बढ़ सकती है।

उत्तर पश्चिमी पाकिस्तान में चीनी और पाकिस्तानी निर्माण श्रमिकों को ले जा रही एक बस बुधवार को नहर में गिरने से नौ चीनी नागरिकों समेत कम से कम 13 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। उप जिला आयुक्त आरिफ जावेद ने बताया कि खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के कोहिस्तान जिले में हुई इस दुर्घटना में कम से कम 36 लोग घायल हो गए।

चीनी इंजीनियर, जिनमें से 9 मारे गए हैं, ऊपरी कोहिस्तान में दसू बांध पर काम कर रहे थे। जिस बस पर हमला किया गया उसमें 30 इंजीनियर और कर्मचारी सवार थे। यह तुरंत स्पष्ट नहीं हो सका कि आईईडी उपकरण बस में लगाया गया था या सड़क के किनारे।

पूरी सरकारी मशीनरी को जुटाया गया

एक वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट के बाद बस गहरी खाई में गिर गई और भारी नुकसान हुआ। एक चीनी इंजीनियर और एक सैनिक लापता है। बचाव अभियान शुरू किया गया है और एयर एम्बुलेंस द्वारा घायलों को बचाने के लिए पूरी सरकारी मशीनरी को जुटाया गया है।

घटना रात भर बारिश के बाद गीली सड़क पर हुई। पाकिस्तानी अधिकारी अभी भी जांच कर रहे हैं। इस बीच, चीनी दूतावास ने एक बयान में कहा कि बस पर हमला किया गया। चीनी इंजीनियर और निर्माण श्रमिक पाकिस्तान को कोहिस्तान में बांध बनाने में मदद कर रहे हैं। जावेद ने कहा कि दुर्घटना के समय पाकिस्तानी और चीनी निर्माण श्रमिक परियोजना स्थल की ओर जा रहे थे।

कोहिस्तान में सहायक आयुक्त आसिम अब्बासी ने कहा कि अधिकारियों का मानना ​​है कि यह एक दुर्घटना थी। इस बात की जांच की जा रही है कि बस में किसी प्रकार का कोई धमाका तो नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि गैस सिलेंडर में विस्फोट हो सकता है और यह संभव है कि वाहन में विस्फोटक सामग्री हो। निर्माण परियोजनाओं में इंजीनियरों द्वारा अक्सर विस्फोटकों का उपयोग किया जाता है। उन्होंने कहा, ''अभी हम यह नहीं मान रहे कि बस में विस्फोट हुआ था बल्कि बस के नाले में गिरने की यह एक दुर्घटना लगती है।''

शोक संतप्त परिवारों व घायलों के प्रति संवेदना

चीनी दूतावास ने एक बयान में इस घटना को ''हमला'' बताया। बयान में कहा गया है, ''पाकिस्तान में हमारी एक परियोजना जुड़े हमारे कर्मचारियों पर हमला किया गया है। इसमें कई की मौत हुई और कई घायल भी हुए। हमने पाकिस्तान में चीनी नागरिकों को अधिसूचित किया है कि वे बिना जरूरत बाहर न निकलें और अपनी सुरक्षा का खयाल रखें।''

बीजिंग में, विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कहा कि वह पाकिस्तान के खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में हुए बम हमले से स्तब्ध हैं और इसकी निंदा करते हैं। झाओ ने दैनिक समाचार ब्रीफिंग में कहा, ''हम हमले में चीनी और पाकिस्तानी कर्मियों की मौत पर शोक व्यक्त करते हैं और शोक संतप्त परिवारों व घायलों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हैं।''

झाओ ने कहा, ''हमने पाकिस्तानी पक्ष से घटना की तह तक जाने, हमलावरों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने, कड़ी सजा देने और पाकिस्तान में चीनी कर्मियों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा की ईमानदारी से रक्षा करने की मांग की है।'' 

Web Title: Pakistan Bus Blast Massive IED Explosion Kills 10 Including Chinese Engineers

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे