पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका, 5 की मौत, घायलों की संख्या बढ़कर हुई 22

By भाषा | Published: August 17, 2019 08:35 AM2019-08-17T08:35:29+5:302019-08-17T08:35:29+5:30

बलूचिस्तान पुलिस के महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट्ट ने कहा, ‘‘हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।’’

pakistan bomb blast inside a mosque, 5 dead 22 injured | पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका, 5 की मौत, घायलों की संख्या बढ़कर हुई 22

पाकिस्तान में मस्जिद में बम धमाका, 5 की मौत, घायलों की संख्या बढ़कर हुई 22

Highlights मरनेवालों में मस्जिद का प्रमुख भी है।धमाका क्वेटा से 25 किलोमीटर दूर कुचलाक इलाके में स्थित शेख हैबातुल्लाह मदरसा के मस्जिद में हुआ

पाकिस्तान के बलूचिस्तान प्रांत में जुमे की नमाज के दौरान एक मस्जिद में हुए बम धमाके में पांच लोगों की मौत हो गई जिनमें एक शीर्ष तालिबान आतंकवादी का भाई भी शामिल है। तालिबान से जुड़े सूत्रों ने यह जानकारी दी। यह धमाका क्वेटा से 25 किलोमीटर दूर कुचलाक इलाके में स्थित शेख हैबातुल्लाह मदरसा के मस्जिद में हुआ। इस हमले में 22 लोग घायल हो गए।

बलूचिस्तान पुलिस के महानिरीक्षक मोहसिन हसन बट्ट ने कहा, ‘‘हमले में पांच लोगों की मौत हो गई और 22 अन्य घायल हो गए।’’ तालिबान सूत्र के मुताबिक मुल्ला हैबातुल्लाह का भाई हाफीज अहमदुल्लाह की मौत इस हमले में हो गई। तालिबान के एक वरिष्ठ सदस्य ने बताया कि अहमदुल्लाह इस मस्जिद का इमाम था। हालांकि बट्ट ने बिना अहमदुल्लाह की पहचान जाहिर करते हुए कहा कि मरनेवालों में मस्जिद का प्रमुख भी है।

Web Title: pakistan bomb blast inside a mosque, 5 dead 22 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे