पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका, 3 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

By स्वाति सिंह | Published: October 21, 2020 11:05 AM2020-10-21T11:05:57+5:302020-10-21T11:08:42+5:30

रिपोर्ट के मुताबिक मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने कहा कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए आ रहा है।

Pakistan: blast in Karachi, atleast 3 people killed, more than 15 injured | पाकिस्तान के कराची में बड़ा धमाका, 3 लोगों की मौत, 15 से अधिक घायल

बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए आ रहा है।

Highlightsपाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक धमाका हुआ है। गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ

कराची: पाकिस्तान के कराची में बुधवार को एक धमाका हुआ है। बताया जा रहा है कि गुलशन-ए-इकबाल में मसकन चौरंगी में दो मंजिला इमारत में विस्फोट हुआ, जिसमें कई लोग घायल हो गए। पाकिस्तानी मीडिया डॉन के मुताबिक, इस धमाके में 3 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 15 से अधिक लोग घायल हैं।

अधिकारियों ने बताया कि सभी घायल और मृतकों को पटेल अस्पताल भेजा गया है। फिलहाल, धमाके की वजह का अभी तक पता नहीं चला है। रिपोर्ट के मुताबिक मुबीना टाउन पुलिस एसएचओ ने कहा कि यह एक सिलेंडर ब्लास्ट लगता है। उन्होंने कहा कि बम निरोधक दस्ता विस्फोट के कारण का पता लगाने के लिए आ रहा है।

घटना की खबर मिलते ही बचाव अधिकारी पहुंच गए हैं। एलएएएस ने इस क्षेत्र को बंद कर दिया है। बता दें कि मंगलवार को ही कराची के शीरीन जिन्ना कॉलोनी के पास एक बस टर्मिनल के प्रवेश द्वार पर  बम विस्फोट होने से पांच लोग घायल हो गए थे। 

Web Title: Pakistan: blast in Karachi, atleast 3 people killed, more than 15 injured

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे