'पाकिस्तान की सेना बलात्कार और लूटमार की नीति के लिए है कुख्यात, बलूचिस्तान में इसी नीति का लिया जा रहा सहारा'

By रामदीप मिश्रा | Published: September 17, 2019 11:46 AM2019-09-17T11:46:33+5:302019-09-17T11:46:33+5:30

बलूच नेता मेहरान मर्री ने कहा कि एक महीने के अंतराल में मर्दन की एक महिला और ग्वादर की एक अन्य महिला का इस कायर सेना द्वारा बलात्कार किया गया।

Pakistan Army is notorious for its policy of rape and pillage says Baloch leader Mehran Marri | 'पाकिस्तान की सेना बलात्कार और लूटमार की नीति के लिए है कुख्यात, बलूचिस्तान में इसी नीति का लिया जा रहा सहारा'

Photo: ANI

Highlightsबलूच नेता मेहरान मर्री ने पाकिस्तान की सेना पर करारा हमला बोला है और उन्हें बलात्कार और लूटमार की नीति के लिए कुख्यात बताया है।बलूचिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा 'घोर मानवाधिकार उल्लंघनों' को उजागर करने के लिए जिनेवा में पोस्टर अभियान चलाया था।

बलूच नेता मेहरान मर्री ने पाकिस्तान की सेना पर करारा हमला बोला है और उन्हें बलात्कार और गोली चलाने की नीति के लिए कुख्यात बताया है। साथ ही साथ उनकी जवाबदेही की बात कही है। मेहरान मर्री इस समय लंदन में रह रहे हैं और लगातार पाकिस्तान को लेकर हमलावर रहते हैं।  

मेहरान मर्री ने कहा, 'पाकिस्तान की सेना बलात्कार और लूटमार की नीति के लिए कुख्यात है, जैसे उन्होंने बांग्लादेश में ऑपरेशन सर्चलाइट चलाया था। यह अब बलूचिस्तान में उन्हीं नीतियों का सहारा ले रही है।'

उन्होंने कहा, 'एक महीने के अंतराल में मर्दन की एक महिला और ग्वादर की एक अन्य महिला का इस कायर सेना द्वारा बलात्कार किया गया। उन्हें (पाकिस्तान सेना) जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए, चाहे वह बाजवा हो, मुशर्रफ हो या इनमें से कोई भी तानाशाह हो, इस सभी ने मानवता के खिलाफ अपराध किए हैं।'


बता दें अभी हाल ही में बलूचिस्तान के मानवाधिकार कार्यकर्ताओं ने बलूचिस्तान में पाकिस्तान द्वारा 'घोर मानवाधिकार उल्लंघनों' को उजागर करने के लिए जिनेवा में पोस्टर अभियान चलाया था। बलूचिस्तान में 'लोगों का लापता होना और उनकी हत्या' आम बात हो गई हैं। 

बलूच मानवाधिकारी परिषद (बीएचआरसी) की तरफ से जिनेवा के ब्रोकन चेयर स्मारक इलाके में आयोजित 'बलूचों की हत्या बंद करो' अभियान ऐसे समय में चलाया गया जब संयुक्त राष्ट्र मानवाधिकार परिषद (यूएनएचआरसी) का 42वां सत्र चल रहा था। ब्रोकन चेयर एक स्मारक है जिसे स्विट्जरलैंड के कलाकार डैनियल बरसेट ने बनाया है। जिनेवा में कई प्रदर्शन और धरने इसी इलाके में आयोजित किए जाते हैं। 

Web Title: Pakistan Army is notorious for its policy of rape and pillage says Baloch leader Mehran Marri

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे