इजरायल के दुश्मन नंबर-1 हमास के लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रही पाकिस्तानी सेना, सांसद ने खोली अपने ही देश की पोल

By अभिषेक पारीक | Published: June 6, 2021 03:53 PM2021-06-06T15:53:24+5:302021-06-06T16:01:25+5:30

गाजा पट्टी में सक्रिय हमास के लड़ाकों को पाकिस्तान की ओर से मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है। पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता और पूर्व राजनयिक राजा जफर उल हक ने यह खुलासा किया है। 

Pakistan army gives training to hamas terrorists senior mp exposed pakistan government | इजरायल के दुश्मन नंबर-1 हमास के लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रही पाकिस्तानी सेना, सांसद ने खोली अपने ही देश की पोल

फाइल फोटो

Highlightsपाकिस्तान के सांसद ने कहा कि उनकी सेना हमास के आतंकियों को मिलिट्री ट्रेनिंग दे रही है। राजा जफर उल हक पाकिस्तान में मंत्री और विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। पाकिस्तान ने अभी तक इजरायल को देश के रूप में मान्यता नहीं दी है। 

पाकिस्तान हमेशा से ही अलगाववादी संगठनों को मदद मुहैया कराता रहा है। हालांकि अब खुलासा हुआ है कि गाजा पट्टी में सक्रिय हमास के लड़ाकों को पाकिस्तान की ओर से मिलिट्री ट्रेनिंग दी जा रही है। पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता और पूर्व राजनयिक राजा जफर उल हक ने यह खुलासा किया है। 

हक ने कहा कि पाकिस्तान की सेना काफी वक्त पहले से हमास के लड़ाकों को ट्रेनिंग दे रही है, जो अब भी जारी है। ये भी कहा जाता है कि पाकिस्तानी सेना की स्पेशल कमांडो यूनिट की एक बटालियन को ट्रेनिंग सेंटर चलाने के लिए सालों पहले गाजा में तैनात किया गया था।

हक ने कहा कि ट्यूनिशिया की यात्रा के वक्त अबू जिहाद (खलीद अल वजीर) से मुझे मिलवाया गया था। उस वक्त वो जिंदा थे। उन्होंने कहा था कि इजरायल के साथ जब भी लड़ाई या झड़पें होती हैं तो लड़ने वालों में वे सबसे ज्यादा होते हैं जिन्होंने पाकिस्तान के अंदर सैन्य प्रशिक्षण लिया होता है। 

पाकिस्तान ने नहीं दी है इजरायल को मान्यता

इजरायल को बने 70 साल से भी ज्यादा वक्त हो चुका है। हालांकि पाकिस्तान ने अभी तक इजरायल को मान्यता नहीं दी है। पिछले दिनों इजरायल और हमास के बीच झड़पों पर पाकिस्तान ने खुलकर इजरायल का विरोध किया था। साथ ही पाकिस्तान के राजनेताओं और आम लोगों में इजरायल के प्रति गुस्सा देखने को मिला था और कई विरोध प्रदर्शन हुए थे। 

ऐसे जानिए राजा जफर उल हक

हमास और पाकिस्तान के रिश्तों का खुलासा करने वाले राजा जफर उल हक एक पाकिस्तानी सांसद हैं। अगस्त 2018 से मार्च 2021 तक पाकिस्तान की संसद में विपक्ष के नेता भी रह चुके हैं। इसके अलावा राजनयिक के तौर पर जिया उल हक कार्यकाल के दौरान मिस्र के राजदूत भी रहे थे। साथ ही 1997 से 1999 तक पाकिस्तान के धार्मिक मंत्रालय का प्रभार भी संभाला।

 

Web Title: Pakistan army gives training to hamas terrorists senior mp exposed pakistan government

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे