पाकिस्तान ने पहली बार कबूला कराची में रहता है दाऊद इब्राहिम, FATF से बचने के लिए 88 संगठनों पर लगाया बैन

By पल्लवी कुमारी | Published: August 22, 2020 07:30 PM2020-08-22T19:30:08+5:302020-08-22T19:30:08+5:30

फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) से बचने के लिए पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों और हाफिज सईद, मसूद अजहर और दाऊद इब्राहीम समेत उनके आकाओं पर कड़े वित्तीय प्रतिबंध लगाये हैं। इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये है।

Pakistan Admits Dawood Ibrahim Address As Karachi | पाकिस्तान ने पहली बार कबूला कराची में रहता है दाऊद इब्राहिम, FATF से बचने के लिए 88 संगठनों पर लगाया बैन

Dawood Ibrahim (File Photo)

Highlightsपाकिस्तान ने 88 आतंकियों और आतंकी आकाओं पर प्रतिबंध लगाए हैं। इसमें अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम, हाफिज सईद और मसूद अजहर के भी नाम हैं। पेरिस स्थित FATF ने जून, 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला था।

इस्लामाबाद: पाकिस्तान ने पहली बार ये कबूला है कि अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम कराची में रहता है। असल में आतंकवाद की फंडिंग को लेकर फाइनैंशल ऐक्शन टास्क फोर्स (FATF) से बचने के लिए पाकिस्तना ने जो चाल चली है, उसमें वह खुद ही फंस गया है। FATF की ‘ग्रे लिस्ट’ से बाहर आने की कोशिशों के तहत पाकिस्तान ने 88 प्रतिबंधित आतंकवादी संगठनों  पर कार्रवाई करने की बात कही है। इसी लिस्ट में दाऊद इब्राहिम का नाम शामिल करके पाकिस्तान ने मान लिया है कि दाऊद पाकिस्तान के कराची में ही है। 

संपत्तियां जब्त करने का आदेश

रिपोर्ट के मुताबिक इन आतंकी संगठनों और उनके आकाओं की सभी संपत्तियों को जब्त करने और बैंक खातों को सील करने के आदेश दिए गए हैं। पेरिस स्थित एफएटीएफ ( FATF) ने जून, 2018 में पाकिस्तान को ‘ग्रे लिस्ट’ में डाला था और इस्लामाबाद को 2019 के अंत तक कार्ययोजना लागू करने को कहा था लेकिन कोविड-19 महामारी के कारण इस समय सीमा बढ़ा दी गई थी। 

सरकार ने 18 अगस्त को दो अधिसूचनाएं जारी करते हुए 26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता और जमात-उद-दावा के सरगना सईद, जैश-ए-मोहम्मद के प्रमुख अजहर और अंडरवर्ल्ड डॉन इब्राहीम पर प्रतिबंधों की घोषणा की थी। 

यूएनएससी (UNSC) की लिस्ट के मुताबिक प्रतिबंध

इब्राहीम 1993 मुंबई बम विस्फोटों के बाद भारत के लिए सबसे वांछित आतंकवादी बन कर उभरा है। पाकिस्तानी समाचार पत्र ‘द न्यूज’ की खबर के अनुसार पाकिस्तान सरकार ने हाल ही में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) द्वारा जारी नई सूची के अनुपालन में आतंकवादी समूहों के 88 आकाओं और सदस्यों पर प्रतिबंध लगाये हैं।

अधिसूचनाओं में घोषित प्रतिबंध जमात-उद-दावा, जैश-ए-मोहम्मद, तालिबान, दाएश, हक्कानी समूह, अलकायदा और अन्य पर लगाये गये हैं। खबर के अनुसार सरकार ने इन संगठनों और आकाओं की सभी चल और अचल संपत्तियों को जब्त करने और उनके बैंक खातों को सील करने के आदेश दिये है।

खबर के अनुसार सईद, अजहर, मुल्ला फजलुल्ला (उर्फ मुल्ला रेडियो), जकीउर रहमान लखवी, मुहम्मद यह्या मुजाहिद, अब्दुल हकीम मुराद, नूर वली महसूद, उजबेकिस्तान लिबरेशन मूवमेंट के फजल रहीम शाह, तालिबान नेताओं जलालुद्दीन हक्कानी, खलील अहमद हक्कानी, यह्या हक्कानी, तथा इब्राहीम और उनके सहयोगी सूची में हैं।

(पीटीआई-भाषा इनपुट के साथ) 

Web Title: Pakistan Admits Dawood Ibrahim Address As Karachi

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे