Breaking: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, 5 लोगों की मौत और कई घायल

By रामदीप मिश्रा | Updated: February 17, 2020 18:32 IST2020-02-17T18:20:40+5:302020-02-17T18:32:14+5:30

पाकिस्तानः विस्फोट बलूचिस्तान के क्वेटा में हुआ है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। कई घायल बताए जा रहे हैं।

Pakistan: 5 dead and several injured in a blast in Quetta, Balochistan | Breaking: पाकिस्तान के क्वेटा में जबरदस्त विस्फोट, 5 लोगों की मौत और कई घायल

Demo Pic

Highlightsपाकिस्तान के क्वेटा में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है और कई घायल बताए जा रहे हैं।घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है।

पाकिस्तान के क्वेटा में एक जबरदस्त विस्फोट हुआ है, जिसमें 5 लोगों की मौत की सूचना सामने आई है और कई घायल बताए जा रहे हैं। घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका उपचार किया जा रहा है। इलाके में अफरा-तफरी का माहौल हो गया है। 

मिली जानकारी के अनुसार, यह विस्फोट बलूचिस्तान के क्वेटा में हुआ है। इस घटना में पांच लोगों की मौत हो गई है। कई घायल बताए जा रहे हैं। मृतकों की संख्या में इजाफा हो सकता है। इस भीषण विस्फोट की वजह से इलाके में अफरा-तफरी जैसा माहौल हो गया। वहीं, राहत बचाव दल ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया है। 


इधर, एक अन्य मामले में पाकिस्तान के कराची में सब्जियों के एक कंटेनर से जहरीली गैसें निकलने से कम से कम चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोग बीमार हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है। कंटेनर को रविवार रात एक मालवाहक पोत से केमारी बंदरगाह क्षेत्र में उतारा गया था।

डीआईजी शरजील खराल ने पत्रकारों से कहा, ‘‘ शुरुआती जांच में पता चला है कि जैक्सन मार्केट में लोगों ने जैसे ही कंटेनर खोला, उसमें से धुआं निकलने लगा, जिससे लोगों को सांस लेने में तकलीफ होने लगी और वे बेहोश हो गए।’’ खराल ने कहा, ‘‘ उन्हें पास ही के एक निजी अस्पताल ले जाया गया, जहां चार लोगों की मौत हो गई और 15 लोगों का उपचार चल रहा है।’’ उन्होंने बताया कि पुलिस ने बंदरगाह अधिकारियों और पाकिस्तानी नौसेना से मालवाहक पोत के बारे में जानकारी मांगी है।

Web Title: Pakistan: 5 dead and several injured in a blast in Quetta, Balochistan

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे