लाइव न्यूज़ :

Pak VS China Asian Champions Trophy 2024: चीन से भी हारा तीन बार के चैंपियन पाकिस्तान, शूटआउट में 2-0 से हराया, 6ठी बार टूर्नामेंट फाइनल में टीम इंडिया

By सतीश कुमार सिंह | Published: September 16, 2024 6:36 PM

Pak VS China Asian Champions Trophy 2024: चीन ने इतिहास में पहली बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान मंगलवार को कांस्य पदक मैच खेलेगा।

Open in App
ठळक मुद्देगत चैंपियन भारत ने सोमवार को दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराया।पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक गोल किया।

Pak VS China Asian Champions Trophy 2024: तीन बार के चैंपियन पाकिस्तान को एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी हॉकी के सेमीफाइनल में मेजबान चीन ने हराकर टूर्नामेंट में सबसे बड़ा उलटफेर किया। पेनल्टी शूटआउट में पाकिस्तान को 2-0 से हराया। चीन ने इतिहास में पहली बार महाद्वीपीय टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई जबकि पाकिस्तान मंगलवार को कांस्य पदक मैच खेलेगा। चीनी गोलकीपर काइयू वांग ने शूटआउट में शानदार काम किया। गत चैंपियन भारत ने सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया। भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (19वें और 45वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया।

कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने किया। भारत मंगलवार को होने वाले फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगा। भारत ने लीग चरण के मैच में चीन को 3-0 से हराया था। इससे पहले चीन ने दिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट के जरिए 2-0 से हराया था। निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं।

इस बीच पांचवें-छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में जापान ने निर्धारित समय में 4-4 से बराबरी के बाद शूटआउट में मलेशिया को 4-2 से हराया। बेहतरीन फॉर्म में चल रहे कप्तान हरमनप्रीत सिंह के दो गोल की मदद से गत चैंपियन भारत ने सोमवार को यहां दक्षिण कोरिया को 4-1 से हराकर पुरुष एशियाई चैंपियंस ट्रॉफी (एसीटी) हॉकी टूर्नामेंट के फाइनल में प्रवेश किया।

भारत के लिए कप्तान हरमनप्रीत सिंह (19वें और 45वें मिनट) ने दो गोल दागे जबकि उत्तम सिंह (13वें मिनट) और जरमनप्रीत सिंह (32वें मिनट) ने एक-एक गोल किया। कोरिया की तरफ से एकमात्र गोल यैंग जिहुन (33वें मिनट) ने पेनल्टी कॉर्नर पर किया। भारत मंगलवार को होने वाले फाइनल में मेजबान चीन से भिड़ेगा। भारत ने लीग चरण के मैच में चीन को 3-0 से हराया था।

इससे पहले चीन ने दिन के पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को शूटआउट के जरिए 2-0 से हराया था। निर्धारित समय के बाद दोनों टीम 1-1 से बराबरी पर थीं। तीसरे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में पाकिस्तान और कोरिया की टीम आमने सामने होंगी। यह मैच भी मंगलवार को ही खेला जाएगा।

इस बीच पांचवें-छठे स्थान के क्लासिफिकेशन मैच में जापान ने निर्धारित समय में 4-4 से बराबरी के बाद शूटआउट में मलेशिया को 4-2 से हराया। उम्मीद के मुताबिक भारत ने शुरुआत से ही आक्रामक रवैया अपनाया और कोरिया के डिफेंस को लगातार दबाव में रखा। दूसरी तरफ कोरिया ने डिफेंस पर ध्यान दिया और बीच-बीच में पलटवार करने की रणनीति अपनाई।

अभिषेक चौथे ही मिनट में भारत को बढ़त दिलाने के करीब पहुंचे लेकिन रिवर्स हिट से लगाए उनके शॉट को कोरिया के गोलकीपर किम जेइहेन ने रोक दिया। भारतीय टीम पहले क्वार्टर में लगातार कोरिया के सर्कल को भेदने में सफल रही जिसका फायदा टीम को 13वें मिनट में मिला जब उत्तम ने दाएं छोर से अराइजीत सिंह हुंडाल के पास पर गोल दाग दिया।

दूसरे क्वार्टर की शुरुआत में कोरिया में लगातार दो पेनल्टी कॉर्नर मिले लेकिन टीम इनका फायदा नहीं उठा सकी। दूसरे क्वार्टर के चौथे मिनट में भारत को पहला पेनल्टी कॉर्नर मिला जिस पर कप्तान हरमनप्रीत ने टूर्नामेंट का अपना छठा गोल दागते हुए टीम को 2-0 से आगे कर दिया। मध्यांतर तक भारतीय टीम 2-0 से आगे थी।

तीसरे क्वार्टर की शुरुआत में ही भारत ने स्कोर 3-0 कर दिया जब सुमित ने स्कूप करके बाएं छोर पर जरमनप्रीत को पास दिया और उन्होंने इसे गोल में पहुंचाने में कोई गलती नहीं की। टूर्नामेंट के शीर्ष स्कोरर जिहुन ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके कोरिया का खाता खोला।

तीसरे क्वार्टर में जब सिर्फ एक सेकेंड बचा था तब भारत को एक और पेनल्टी कॉर्नर मिला जब कोरिया के गोलकीपर जेइहेन को सर्कल के बाहर गेंद को हाथ से रोकने के लिए पीला कार्ड दिखाया गया। हरमनप्रीत ने पेनल्टी कॉर्नर पर गोल करके भारत को 4-1 से आगे किया।

चौथे और अंतिम क्वार्टर में भारत के गोलकीपर सूरज करकेरा पार्क चियोलियोन के दो प्रयासों को नाकाम किया। कोरिया को पेनल्टी कॉर्नर भी मिला लेकिन टीम इस पर भी गोल करने में नाकाम रही और भारत ने छठी बार टूर्नामेंट के फाइनल में जगह बनाई।

टॅग्स :चीनएशियन चैंपियंस ट्रॉफीपाकिस्तानहॉकी इंडिया
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वWATCH Karachi Airport Blast: चीन के 2 श्रमिकों की मौत और 8 घायल, पाकिस्तान के कराची हवाई अड्डे के बाहर विस्फोट, देखें वीडियो

क्रिकेटIND-W vs PAK-W: महिला टी20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को 6 विकेट से हराया, जीत में चमकीं शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी

बॉलीवुड चुस्कीVIDEO: दिलजीत दोसांझ ने लंदन कॉन्सर्ट के दौरान पाकिस्तानी अदाकारा हानिया आमिर को मंच पर बुलाया, कहा- 'तुम्हारा फैन हूं'

भारतJaishankar Pakistan Visit: पाकिस्तान जाएंगे विदेश मंत्री एस. जयशंकर, SCO समिट में लेंगे हिस्सा

भारतविदेश मंत्री के तौर पर पहलीबार पाकिस्तान जाएंगे एस जयशंकर, SCO समिट में भारतीय प्रतिनिधिमंडल को करेंगे लीड

विश्व अधिक खबरें

विश्वHamas-Israel War: इजरायल पर हमला, गाजा की तबाही और जंग में ईरान की एंट्री, जानिए 1 साल से जारी युद्ध की पूरी टाइमलाइन

विश्वफ्रांस की वीभत्स घटना आई सामने, 15 वर्षीय किशोर को 50 बार चाकू मारा गया, फिर जलाया गया जिंदा

विश्वजानिए कैसे पेजर खरीद में मोसाद की चाल में फंसा हिजबुल्लाह, ऐसे बनाया मूर्ख

विश्वIsrael Iran War: इजरायल ने रातभर की बमबारी, हमले से तबाह दक्षिणी बेरूत; पढ़ें युद्ध के 10 बड़े अपडेट

विश्वशोभना जैन का ब्लॉग: धधकते पश्चिम एशिया में आखिर कब स्थापित होगी शांति?