Pak President Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय पैर की हड्डी टूटी, पैर पर 4 सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा...

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: November 1, 2024 03:08 PM2024-11-01T15:08:23+5:302024-11-01T15:09:21+5:30

Pak President Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने बताया कि 69 वर्षीय राष्ट्रपति को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं।

Pak President Asif Ali Zardari Fractures Foot Getting Down From Plane In Dubai Deboarding Dubai International Airport leg remain in plaster 4 weeks | Pak President Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय पैर की हड्डी टूटी, पैर पर 4 सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा...

file photo

Highlightsपैर पर चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा।इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया।मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आंख की सर्जरी हुई।

Pak President Asif Ali Zardari: पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी की दुबई अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर विमान से उतरते समय पैर की हड्डी टूट गई। यह घटना बुधवार रात को हुई लेकिन पाकिस्तान के राष्ट्रपति के कार्यालय ने इसकी पुष्टि बृहस्पतिवार देर रात को की। राष्ट्रपति भवन से जारी एक बयान के अनुसार, राष्ट्रपति विमान से उतरते समय गिर गए जिसके बाद उन्हें तुरंत इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। चिकित्सक ने जांच के बाद उनके पैर में प्लास्टर चढ़ा दिया। बयान में कहा गया है, ‘‘उनके पैर पर चार सप्ताह तक प्लास्टर रहेगा।’’

बयान में कहा गया कि राष्ट्रपति जरदारी को घर भेज दिया गया है और उन्हें आराम की सलाह दी गई है। पाकिस्तान के अखबार ‘डॉन’ ने बताया कि 69 वर्षीय राष्ट्रपति को हाल के वर्षों में कई स्वास्थ्य समस्याएं हुई हैं। मार्च 2023 में संयुक्त अरब अमीरात में उनकी आंख की सर्जरी हुई।

वर्ष 2022 में उन्हें सीने में संक्रमण के इलाज के लिए एक सप्ताह के लिए कराची के डॉ. जियाउद्दीन अस्पताल में भर्ती कराया गया था। खराब स्वास्थ्य की अफवाहों के बीच उनके निजी चिकित्सक और करीबी सहयोगी डॉ. आसिम हुसैन ने सोशल मीडिया मंच ‘एक्स’ पर पुष्टि की थी कि वह ‘‘उनकी सेहत ठीक है’’। उनके बेटे और पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी के अनुसार, जुलाई 2022 में उनमें कोरोना वायरस से संक्रमण की पुष्टि हुई थी, उनमें कोविड-19 के ‘‘हल्के लक्षण’’ थे। 

Web Title: Pak President Asif Ali Zardari Fractures Foot Getting Down From Plane In Dubai Deboarding Dubai International Airport leg remain in plaster 4 weeks

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे