लाइव न्यूज़ :

‘फील्ड मार्शल’ नहीं ‘राजा’ की उपाधि दो?, आसिम मुनीर पर इमरान खान का तंज, कहा-पाकिस्तान में जंगलराज और जंगल में केवल राजा ही सबकुछ

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 23, 2025 11:47 IST

अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद इमरान खान ने कहा कि किसी समझौते की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। कोई डील नहीं हुई है और न ही कोई बातचीत हो रही है। ये निराधार बाते हैं।

Open in App
ठळक मुद्दे‘राजा’ की उपाधि दी जाती, अभी देश में जंगलराज है और जंगल में केवल राजा ही होता है। पाकिस्तान के हितों और भविष्य की परवाह करते हैं तो उनके साथ बातचीत कर सकते हैं।देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में वृद्धि और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है।

लाहौरः पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने सेना प्रमुख जनरल आसिम मुनीर पर तंज करते हुए कहा है कि उन्हें खुद को ‘फील्ड मार्शल’ के बजाय ‘राजा’ की उपाधि देनी चाहिए थी क्योंकि पाकिस्तान में इस वक्त जंगलराज है और जंगल में केवल राजा ही होता है।’’ जनरल मुनीर को भारत के साथ हालिया संघर्ष में उनकी भूमिका के लिए मंगलवार को फील्ड मार्शल के पद पर पदोन्नत किया गया। वह देश के इतिहास में इस पद पर पदोन्नत होने वाले दूसरे शीर्ष सैन्य अधिकारी बन गए हैं। जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री खान ने बृहस्पतिवार को ‘एक्स’ पर लिखा, ‘‘ माशाअल्लाह, जनरल आसिम मुनीर को फील्ड मार्शल बनाया गया है। हालांकि ज्यादा अच्छा तो यह होता कि उन्हें ‘राजा’ की उपाधि दी जाती क्योंकि अभी देश में जंगलराज है और जंगल में केवल राजा ही होता है।’’

अगस्त 2023 से कई मामलों में जेल में बंद खान ने यह भी कहा कि उनके साथ किसी समझौते की अफवाहें पूरी तरह से झूठी हैं। उन्होंने कहा, ‘‘ कोई डील नहीं हुई है और न ही कोई बातचीत हो रही है। ये निराधार बाते हैं।’’ हालांकि, उन्होंने खुले तौर पर सैन्य अधिकारियों को आमंत्रित किया कि अगर वे वास्तव में पाकिस्तान के हितों और भविष्य की परवाह करते हैं तो उनके साथ बातचीत कर सकते हैं।

खान ने कहा, ‘‘ देश बाहरी खतरों, आतंकवाद में वृद्धि और आर्थिक संकट का सामना कर रहा है। हमें एकजुट होना चाहिए। मैंने पहले कभी अपने लिए कुछ नहीं मांगा और न ही अब मांगूंगा।’’ खान ने शहबाज शरीफ सरकार को भारत के एक और हमले के बारे में भी आगाह किया और कहा कि उन्हें ऐसी किसी भी स्थिति के लिए तैयार रहना चाहिए।

उन्होंने कहा कि पाकिस्तान को ऐसा स्थान बना दिया गया है जहां कानून केवल कमजोर लोगों पर लागू होता है शक्तिशाली लोगों पर नहीं। खान ने कहा कि पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान का नैतिक और संवैधानिक ढांचा पूरी तरह नष्ट हो गया है। उन्होंने कहा, ‘‘ तोशाखाना-2 मामले में हास्यास्पद सुनवाई फिर से शुरू की गई है।

जेल की तरह ही अदालती कार्यवाही भी एक कर्नल की इच्छा से तय की जाती है। मेरी बहनों और वकीलों को अदालत में आने से रोका जा रहा है। मेरे साथियों को मुझसे मिलने की अनुमति नहीं है, मुझे महीनों से अपने बच्चों से मिलने नहीं दिया जा रहा है यहां तक ​​कि मेरी किताबें भी नहीं पहुंचाई जा रही हैं और मुझे मेरे चिकित्सक से भी मिलने नहीं दिया जा रहा है।

यह अदालती आदेशों और कानूनों का लगातार उल्लंघन है।’’ खान ने कहा कि उन्हें खैबर पख्तूनख्वा के क्षेत्रों में ड्रोन हमलों के बारे में जानकारी मिली है और उन्होंने खैबर पख्तूनख्वा सरकार को संघीय सरकार के समक्ष आधिकारिक रूप से विरोध दर्ज कराने तथा इन ड्रोन हमलों को रोकने के लिए तत्काल कदम उठाने का निर्देश दिया है।

उन्होंने कहा, ‘‘ ड्रोन हमलों में निर्दोष नागरिकों की हत्या आतंकवाद को कम नहीं करती बल्कि इससे आतंकवाद को बढ़ावा ही मिलता है। वर्षों के संघर्ष के बाद हम पाकिस्तान में अमेरिकी ड्रोन अभियानों को रोकने में सफल हुए हैं। अगर आप आतंकवाद के खिलाफ होने का दावा करते हैं तो अपने ही लोगों के घरों पर बम न गिराएं।’’

टॅग्स :पाकिस्तानPakistan Armyइमरान खानशहबाज शरीफ
Open in App

संबंधित खबरें

विश्वजबरन श्रेय लेने के लिए बेकरार हैं डोनाल्ड ट्रम्प, 15-16 बार युद्ध विराम के लिए खुद मध्यस्थता करवाने की बात

विश्वPAKISTAN: बिलावल भुट्टो ने सिंधु जल संधि को लेकर भारत को युद्ध की धमकी दी

विश्वचचा का आदेश ही सर्वोच्च है...!, पाकिस्तान सेनाध्यक्ष जनरल मुनीर को लंच पर क्यों बुलाया और भारत पर क्या असर होगा?

भारतPahalgam Terror Attack: NIA की बड़ी कार्रवाई, आतंकवादियों को पनाह देने के आरोप में 2 लोग गिरफ्तार

विश्व"भारत-पाक युद्ध रोकने के लिए नहीं मिलेगा नोबेल पुरस्कार", जानें डोनाल्ड ट्रंप ने ऐसा क्यों कहा?

विश्व अधिक खबरें

विश्वAxiom-4 mission Launch: शुभांशु शुक्ला आज रचेंगे इतिहास, 12 बजे रवाना होगा एक्सिओम-4 मिशन; अंतरिक्ष में करेंगे ये काम

विश्वAmerica Iran: नाटो देश भी उठा रहे अमेरिका पर सवाल?,  अमेरिकी राष्ट्रपति का रवैया ही जिम्मेदार

विश्वVIDEO: इजरायल-ईरान द्वारा संघर्ष विराम का उल्लंघन करने पर डोनाल्ड ट्रम्प को आया गुस्सा, मीडिया के सामने दोनों देशों को दी गाली

विश्वअपने पायलटों को तुरंत घर बुलाओ!: ईरान युद्ध विराम पर ट्रम्प की इजरायल को बड़ी चेतावनी

विश्वIsrael-Iran Ceasefire: इधर युद्ध विराम का दावा कर रहे ट्रंप, उधर ईरान-इजरायल में मिसाइल हमले जारी; पढ़ें अब तक की अपडेट