द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये सोमवार को काबुल में मिलेंगे पाक और अफगान के अधिकारी

By भाषा | Published: August 31, 2020 05:33 AM2020-08-31T05:33:38+5:302020-08-31T05:33:38+5:30

‘शांति और एकजुटता के लिये अफगानिस्तान-पाकिस्तान कार्रवाई योजना’ (एपीएपीपीएस) की दूसरी समीक्षा बैठक में पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करेंगे।

Pak and Afghan officials to meet in Kabul on Monday to strengthen bilateral relations | द्विपक्षीय संबंधों को मजबूती देने के लिये सोमवार को काबुल में मिलेंगे पाक और अफगान के अधिकारी

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअफगानिस्तान की तरफ से पाकिस्तान के साथ बैठक में नेतृत्व उप विदेश मंत्री मीरवाइज नाब करेंगे।दोनों देशों के बीच बैठक एपीएपीपीएस कार्यढांचा राजनीति-कूटनीति, सेना से सेना के बीच समन्वय, खुफिया सहयोग, अर्थव्यवस्था और शरणार्थी मुद्दों के पांच कार्य समूहों पर केंद्रित है।इससे पहले दोनों देशों के बीच पहली समीक्षा बैठक इस्लामाबाद में 10 जून 2019 को हुई थी।

(सज्जाद हुसैन) इस्लामाबाद: विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढाने के लिये द्विपक्षीय व्यवस्था के तहत पाकिस्तान और अफगानिस्तान के वरिष्ठ अधिकारी सोमवार को काबुल में वार्ता करेंगे। विदेश विभाग ने रविवार को यहां यह जानकारी दी।

‘शांति और एकजुटता के लिये अफगानिस्तान-पाकिस्तान कार्रवाई योजना’ (एपीएपीपीएस) की दूसरी समीक्षा बैठक में पाकिस्तान के विदेश सचिव सोहेल महमूद पाकिस्तानी प्रतिनिधिमंडल की अध्यक्षता करेंगे जबकि अफगानी पक्ष का नेतृत्व उप विदेश मंत्री मीरवाइज नाब करेंगे।

एपीएपीपीएस कार्यढांचा राजनीति-कूटनीति, सेना से सेना के बीच समन्वय, खुफिया सहयोग, अर्थव्यवस्था और शरणार्थी मुद्दों के पांच कार्य समूहों पर केंद्रित है। पहली समीक्षा बैठक इस्लामाबाद में 10 जून 2019 को हुई थी।

पाकिस्तानी विदेश विभाग ने कहा कि दूसरी बैठक के दौरान सभी पांच कार्य समूह पूर्व में हुई चर्चाओं और फैसलों के क्रियान्वयन की स्थिति की समीक्षा करेंगे और इसका लक्ष्य और प्रगति हासिल करना होगा। एपीएपीपीएस का गठन 2018 में किया गया था। भाषा प्रशांत उमा उमा

Web Title: Pak and Afghan officials to meet in Kabul on Monday to strengthen bilateral relations

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे