ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन, ‘डोन्ट लुक बैक’ और ‘द वार रूम’ जैसी फिल्मों से चर्चित

By भाषा | Published: August 4, 2019 09:39 AM2019-08-04T09:39:09+5:302019-08-04T09:39:09+5:30

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनके बेटे फ्रेजर पेन्नेबेकर ने एक ईमेल में बताया कि उनके पिता का न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित उनके आवास पर प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया।

Oscar-winning documentary producer DA Pennebaker passed away, making movies like 'Don't Look Back' and 'The War Room' | ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन, ‘डोन्ट लुक बैक’ और ‘द वार रूम’ जैसी फिल्मों से चर्चित

ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन, ‘डोन्ट लुक बैक’ और ‘द वार रूम’ जैसी फिल्मों से चर्चित

न्यूयॉर्क, चार अगस्तः ऑस्कर विजेता डॉक्यूमेंट्री निर्माता डी ए पेन्नेबेकर का निधन हो गया। वह 94 वर्ष के थे। उनके बेटे फ्रेजर पेन्नेबेकर ने एक ईमेल में बताया कि उनके पिता का न्यूयॉर्क के लॉन्ग आईलैंड स्थित उनके आवास पर प्राकृतिक कारणों से निधन हो गया।

उन्होंने यथार्थवादी शैली को लोकप्रिय बनाने में योगदान दिया जिसे ‘सिनेमा वेरिटे’ के नाम से जाना जाता है और उन्होंने ‘डोन्ट लुक बैक’ और ‘द वार रूम’ जैसी कई प्रभावशाली फिल्मों का निर्माण किया। उनकी फिल्मों के विषयों में बॉब डिलन, जिमी हेंड्रिक्स, केनेडी और जेन फोंडा जैसी हस्तियां शामिल थीं।

Web Title: Oscar-winning documentary producer DA Pennebaker passed away, making movies like 'Don't Look Back' and 'The War Room'

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे