नॉर्वे में 10 साल पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन

By भाषा | Published: July 22, 2021 03:42 PM2021-07-22T15:42:57+5:302021-07-22T15:42:57+5:30

Organizing events in memory of those killed in the terrorist attack 10 years ago in Norway | नॉर्वे में 10 साल पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन

नॉर्वे में 10 साल पहले आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में कार्यक्रमों का आयोजन

ओस्लो, 22 जुलाई (एपी) नॉर्वे में 10 साल पहले भीषण आतंकी हमले में मारे गए लोगों की स्मृति में बृहस्पतिवार को कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

देश में 22 जुलाई 2011 को दक्षिणपंथी आतंकवादी एंड्रेस ब्रीविक ने पहले राजधानी ओस्लो में एक बम विस्फोट किया था जिसमें आठ लोग मारे गए और इसके बाद वह उटोया द्वीप पहुंचा तथा लेबर पार्टी की युवा इकाई के सदस्यों पर अंधाधुंध गोलीबारी कर 69 लोगों की हत्या कर दी।

स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन देशभर में होगा। इनमें से एक कार्यक्रम ओस्लो कैथेड्रेल (मुख्य गिरजाघर) में होगा और फिर देश के सभी चर्चों में मृतकों की याद में कार्यक्रम होंगे।

आतंकी हमले की बरसी पर नॉर्वे के राजा हराल्ड द्वारा ओस्लो में एक कार्यक्रम को संबोधित किए जाने की उम्मीद है। उनके साथ पूर्व और वर्तमान प्रधानमंत्री तथा लेबर पार्टी के नेता भी होंगे। उटोया में भी स्मृति कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Organizing events in memory of those killed in the terrorist attack 10 years ago in Norway

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे