डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों, प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पोर्टलैंड में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत

By भाषा | Published: August 31, 2020 05:34 AM2020-08-31T05:34:06+5:302020-08-31T05:34:06+5:30

पुलिस ने बातया कि क्षेत्र से वाहनों का यह काफिला रात साढ़े आठ बजे रवाना हुआ और इसके लगभग 15 मिनट बाद अधिकारियों ने गोलीबारी की आवाज सुनी।

One man shot dead in Portland after clash between Donald Trump supporters, protesters | डोनाल्ड ट्रंप समर्थकों, प्रदर्शनकारियों के बीच झड़प के बाद पोर्टलैंड में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत

सांकेतिक तस्वीर (File Photo)

Highlightsअधिकारी ‘‘एक मिनट के भीतर’’ मौके पर पहुंच गये लेकिन गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका।पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को छाती में गोली लगी। उसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है।पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि कोई गवाह है, उसके पास वीडियो है, या उसके पास हत्या के बारे में जानकारी है।

पोर्टलैंड: अमेरिका में ओरेगन प्रांत के सबसे बड़े शहर पोर्टलैंड में राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के समर्थकों और ‘ब्लैक लाइव्स मैटर’ के प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों में एक व्यक्ति की गोली लगने से मौत हो गई। हालांकि, अभी यह स्पष्ट नहीं है कि शनिवार को हुई गोलीबारी का शहर में 600 वाहनों से आये ट्रंप समर्थकों और प्रदर्शनकारियों के बीच हुई झड़पों से कोई संबंध है या नहीं।

पुलिस ने बातया कि क्षेत्र से वाहनों का यह काफिला रात साढ़े आठ बजे रवाना हुआ और इसके लगभग 15 मिनट बाद अधिकारियों ने गोलीबारी की आवाज सुनी। अधिकारी ‘‘एक मिनट के भीतर’’ मौके पर पहुंच गये लेकिन गोली लगने से घायल हुए व्यक्ति को नहीं बचाया जा सका।

पुलिस ने बताया कि व्यक्ति को छाती में गोली लगी। उसकी तत्काल पहचान नहीं हो सकी है। यह भी स्पष्ट नहीं है कि उसे किसने गोली मारी। पुलिस ने एक बयान में कहा, ‘‘यदि कोई गवाह है, उसके पास वीडियो है, या उसके पास हत्या के बारे में जानकारी है, तो उन्हें प्राइमरी डिटेक्टिवों से संपर्क करना चाहिए।’’

पुलिस ने बताया कि इस सिलसिले में दस लोगों को गिरफ्तार किया गया है। एपी देवेंद्र दिलीप दिलीप

Web Title: One man shot dead in Portland after clash between Donald Trump supporters, protesters

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे