ओबामा और स्प्रिंगस्टीन की किताब ‘‘रेनगेड्स’ अक्टूबर में आएगी

By भाषा | Published: July 22, 2021 04:46 PM2021-07-22T16:46:03+5:302021-07-22T16:46:03+5:30

Obama and Springsteen's book Renegades to arrive in October | ओबामा और स्प्रिंगस्टीन की किताब ‘‘रेनगेड्स’ अक्टूबर में आएगी

ओबामा और स्प्रिंगस्टीन की किताब ‘‘रेनगेड्स’ अक्टूबर में आएगी

न्यूयॉर्क, 22 जुलाई (एपी) अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति बराक ओबामा और प्यार से ‘बॉस’ कहे जाने वाले गायक ब्रूस स्प्रिंगस्टीन की दोस्ती में एक नया अध्याय जुड़ रहा है।

“रेनगेड्स : बॉर्न इन द यूएसए” ओबामा और स्प्रिंगस्टीन के बीच शोहरत से लेकर कार और देश तक, कई विषयों पर की गई बातचीत संबंधी पॉडकास्ट “रेनगेड्स” का किताबी संस्करण है।

पेंगुइन रैंडम हाउस और ओबामा की हायर ग्राउंड कंपनी ने बृहस्पतिवार को घोषणा की कि ‘रेनगेड्स’ 26 अक्टूबर को आएगी।

पचास डॉलर कीमत की इस किताब में दुर्लभ तस्वीरें, स्प्रिंगस्टीन के हाथ से लिखे गीतों के बोल और ओबामा के भाषणों के अंश होंगे।

ओबामा ने एक बयान में कहा, “बीते वर्षों में, हमने पाया कि हमारे पास साझा संवेदनशीलता है।”

उन्होंने कहा, “काम को लेकर, परिवार के और अमेरिका के बारे में। अपने खुद के तरीकों में, ब्रूस और मेरी यात्रा समानांतर रही है जो इस देश को समझने की कोशिश कर रहे हैं जिसने हमें इतना कुछ दिया है। इसके लोगों की कहानियों का इतिहास लिखने की कोशिश कर रहे हैं। अर्थ एवं सच्चाई और समुदाय की अपनी व्यक्तिगत खोजों को अमेरिका के परिप्रेक्ष्य में जोड़ने का एक तरीका खोज रहे हैं।’’

किताब के परिचय में, स्प्रिंगस्टीन ने लिखा कि उन्होंने और ओबामा ने ‘‘देश के भाग्य, इसके नागरिकों के भाग्य, और विनाशकारी, बुरी, भ्रष्ट ताकतों के बारे में गंभीर मुद्दों को उठाया था जो इसे पतन की तरफ ले जाना चाहते हैं।”

स्प्रिंगस्टीन ने लिखा, “यह गंभीरता से विचार करने का समय है कि हम क्या बनना चाहते हैं और हम अपने बच्चों के लिए किस तरह का देश छोड़ेंगे।” उन्हें 2016 में ओबामा से ‘मेडल ऑफ फ्रीडम’ मिला था।

स्प्रिंगस्टीन ने कहा कि इन सभी सवालों के जवाब इस पुस्तक में मिलेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Obama and Springsteen's book Renegades to arrive in October

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे