किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया झटका, शिखर वार्ता की संभावनाओं को किया खारिज

By भाषा | Published: July 10, 2020 01:06 PM2020-07-10T13:06:08+5:302020-07-10T13:06:08+5:30

उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग (Kim Yo-jong) ने साफ किया है कि इस साल 2020 में अब उनके भाई के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) से मुलाकात नहीं करेंगे।

North Korean leader Kim Jong-Un's sister says summit with Donald Trump unlikely | किम जोंग उन की बहन ने डोनाल्ड ट्रंप को दिया झटका, शिखर वार्ता की संभावनाओं को किया खारिज

kim jong un and Kim Yo-jong (Kim Jong-Un's sister) File Photo)

Highlightsकिम यो जोंग अपने भाई की विश्वासपात्र है और हाल फिलहाल में वह उत्तर कोरिया के मामलों में काफी सक्रिय रही हैं। उत्तर कोरिया के दबाव के बावजूद अमेरिका वार्ता बहाल करने के बदले में प्रतिबंधों में छ्रट देना नहीं चाहता। 

सियोल:  उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन (Kim Jong-Un) की बहन (Kim Yo-jong) ने शुक्रवार (10 जुलाई)  को कहा कि इस साल उन्हें उनके भाई के अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात करने की उम्मीद नहीं है क्योंकि उत्तर कोरिया के पास ट्रंप को हाई प्रोफाइल बैठकों का तोहफा देने की कोई वजह नहीं है जबकि उसे इसके बदले में कुछ भी ठोस नहीं मिल रहा है। किम जोंग उन की बहन किम यो जोंग के हवाले से उत्तर कोरिया की आधिकारिक समाचार एजेंसी कोरियन सेंट्रल न्यूज एजेंसी द्वारा जारी एक बयान में परमाणु कूटनीति को सक्रिय रखने के लिए अमेरिका द्वारा अहम छूट दिए जाने के वादे का जिक्र किया।

किम जोंग (फाइल फोटो)
किम जोंग (फाइल फोटो)

उन्होंने कहा, ‘‘लेकिन साथ ही आपको नहीं पता कि कब क्या हो जाए।’’ उन्होंने कहा, ‘‘कोई भी हैरान करने वाली बात हो सकती है और यह दोनों शीर्ष नेताओं के फैसले पर निर्भर करता है।’’ किम यो जोंग ने कहा कि अगर शिखर वार्ता की जरूरत होती है तो यह अमेरिका की जरूरत है जबकि उत्तर कोरिया के लिए यह ‘‘अव्यावहारिक है और इससे हमें कोई फायदा नहीं है।’’

किम यो जोंग अपने भाई की विश्वासपात्र है और हाल फिलहाल में वह उत्तर कोरिया के मामलों में काफी सक्रिय रही हैं। उनका यह बयान ऐसे समय में आया है जब कोरिया मामले के अमेरिका का शीर्ष अधिकारी एशिया में है। उप विदेश मंत्री स्टीफन बीगन सियोल में दक्षिण कोरियाई अधिकारियों से मुलाकात करने के बाद जापान गए हैं।

किम जोंग (फाइल फोटो)
किम जोंग (फाइल फोटो)

सियोल में उन्होंने उत्तर कोरिया के एक वरिष्ठ परमाणु वार्ताकार पर पुरानी सोच पर अटके रहने का आरोप लगाया है। उनकी टिप्पणियों से प्रतीत होता है कि उत्तर कोरिया के दबाव के बावजूद अमेरिका वार्ता बहाल करने के बदले में प्रतिबंधों में छ्रट देना नहीं चाहता। 

Web Title: North Korean leader Kim Jong-Un's sister says summit with Donald Trump unlikely

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे