किम जोंग उन ने अपने बॉडीगार्ड और उत्तर कोरिया की खुफिया एजेंसी के प्रमुख को हटाया

By मनाली रस्तोगी | Published: May 15, 2020 12:22 PM2020-05-15T12:22:21+5:302020-05-15T12:23:08+5:30

कोरियन हेराल्ड की एक ताजा रिपोर्ट के अनुसार, किम जोंग उन ने लेफ्टिनेंट जनरल रिम क्वांग ली को अपने खुफिया एजेंसी के प्रमुख के पद से हटा दिया है।

North Korean dictator Kim Jong-un changed his bodyguard says report | किम जोंग उन ने अपने बॉडीगार्ड और उत्तर कोरिया की खुफिया एजेंसी के प्रमुख को हटाया

किम जोंग ने बदला अपना बॉडीगार्ड (फाइल फोटो)

Highlightsकिम जोंग उन और उसके परिवार की सुरक्षा की जिम्मेदारी अब किसी और को दी गई हैरिम क्वांग ली को किम जोंग उन ने अपने खुफिया प्रमुख पद से हटा दिया है

नई दिल्ली:उत्तर कोरियाई तानाशाह किम जोंग उन (Kim Jong-un) ने अपने टॉप खुफिया एजेंसी रिकोनिसेंस जनरल ब्यूरो (Reconnaissance General Bureau) यानि आरजीबी के प्रमुख और सुप्रीम गार्ड कमांडर के पद से लेफ्टिनेंट जनरल रिम क्वांग इल को हटा दिया है।  आरजीबी के मुखिया पर किम और उनके परिवार की सुरक्षा की भी जिम्मेदारी रहती है।

दक्षिण कोरिया के अंग्रेजी दैनिक 'कोरिया हेराल्ड' के अनुसार, लेफ्टिनेंट जनरल रीम क्वांग-इल (Rim Kwang-il) को पिछले साल दिसंबर में जंग किल-सोंग (Jang Kil-song) की जगह रिकोनिसेंस जनरल ब्यूरो (RGB) के निदेशक के रूप में पदोन्नत किया गया था। इसके अलावा रिम को कथित तौर पर सत्तारूढ़ वर्कर्स पार्टी के केंद्रीय सैन्य आयोग के सदस्य के रूप में भी नियुक्त किया गया था।

मगर अब ये अनुमान लगाए जा रहे हैं कि लेफ्टिनेंट जनरल रीम क्वांग-इल की जगह युन जोंग-रिन ने ले ली है, जोकि साल 2010 से उत्तर कोरियाई नेता किम के मुख्य अंगरक्षक थे। हालांकि, पिछले साल अप्रैल में युन जोंग-रिन की जगह क्वाक चांग-सिक ने ले ली थी। जानकारी के अनुसार, युन जोंग-रिन सत्ताधारी पार्टी की केंद्रीय समिति का सदस्य भी हैं।

किम के बॉडीगार्ड बदले जाने की ये रिपोर्ट उस समय आई है जब हाल में उसके स्वास्थ्य को लेकर कई तरह की अकटलें लगाई जा रही थी। हालांकि इस बीच किम की ताजा तस्वीरें भी आईं लेकिन इसे लेकर भी संदेह जताया जा रहा है। अमेरिका ने भी कहा कि ताजा तस्वीरों की सच्चाई उसे पता नहीं है कि वो असली है या नकली लेकिन वो ये मानकर चल रहा है कि किम संभवत: ठीक हैं।

मालूम हो, कुख्यात जासूसी एजेंसी आरजीबी को दक्षिण कोरिया, जापान और अमेरिका के खिलाफ जासूसी करने और कई हाई प्रोफाइल हमलों, साइबर युद्ध के लिए जिम्मेदार माना जाता रहा है। कथित तौर पर दक्षिण कोरियाई नौसैनिक पोत चेओनान पर कुख्यात 2010 के हमले का जिम्मेदार भी आरजीबी को माना जाता है। इसमें दक्षिण कोरियाई नौसेना के 46 नाविक मारे गए थे।

Web Title: North Korean dictator Kim Jong-un changed his bodyguard says report

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे