नॉर्थ कोरिया ने रॉकेट लॉन्च साइट से किया 'बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण': केसीएनए

By भाषा | Published: December 8, 2019 08:41 AM2019-12-08T08:41:16+5:302019-12-08T08:41:16+5:30

North Korea: नॉर्थ कोरिया ने अपनी रॉकेट लान्च साइट से एक बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण किए जाने की बात कही है, हालांकि अभी इस परीक्षण की ज्यादा जानकारी नहीं मिली है

North Korea says it carried out very significant test at a rocket launch site | नॉर्थ कोरिया ने रॉकेट लॉन्च साइट से किया 'बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण': केसीएनए

उत्तर कोरिया ने कहा कि उनसे किया है एक महत्वपूर्ण परीक्षण

Highlightsउत्तर कोरिया ने कहा कि उसने किया है एक महत्वपूर्ण टेस्टउत्तर कोरिया की अमेरिका के साथ परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत बंद पड़ी है

सियोल: नॉर्थ कोरिया ने रविवार को कहा कि उसने लंबी दूरी रॉकेट लॉन्च साइट से एक 'महत्वपूर्ण टेस्ट' किया है। उत्तर कोरियाई सरकारी मीडिया की रिपोर्ट में रविवार को यह जानकारी दी गई।

परीक्षण ऐसे समय में किया गया है जब अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर बातचीत बंद पड़ी है।  उत्तर कोरिया की राष्ट्रीय विज्ञान अकादमी के एक प्रवक्ता ने कहा ‘‘सात दिसम्बर 2019 को सोहे परीक्षण स्थल से एक बेहद महत्वपूर्ण परीक्षण किया गया।’’

इस रिपोर्ट में ये नहीं बताया गया है कि ये परीक्षण किसके लिए था। लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक नई सैटेलाइट तस्वीर से ये संकेत मिलता है कि नॉर्थ कोरिया पावर सैटेलाइट लॉन्चर के लिए प्रयोग किए जाने वाले इंजन के परीक्षणों को शुरू करने की तैयारी कर रहा है। 

समाचार एजेंसी ‘केसीएनए’ ने प्रवक्ता के हवाले से बताया कि उत्तर कोरिया की ‘‘रणनीतिक स्थिति’’ बदलने में ताजा परीक्षण के परिणाम की ‘‘अहम’’ भूमिका होगी।

संयुक्त राष्ट्र ने नॉर्थ कोरिया पर सैटेलाइट की लॉन्चिंग पर बैन लगाया है क्योंकि वह लंबी दूरी की मिसाइल तकनीकी का परीक्षण करने पर विचार कर रहा था। 

Web Title: North Korea says it carried out very significant test at a rocket launch site

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे