उत्तर कोरिया अब नहीं करेगा परमाणु परीक्षण और मिसाइल टेस्ट, ट्रंप बोले- दुनिया के लिए अच्छी खबर

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 21, 2018 08:36 AM2018-04-21T08:36:16+5:302018-04-21T08:40:29+5:30

अमेरिका समेत दुनिया को हैरान करने वाला उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बड़ा फैसला लिया है।

north korea kim jong un suspended nuclear and long range missile tests | उत्तर कोरिया अब नहीं करेगा परमाणु परीक्षण और मिसाइल टेस्ट, ट्रंप बोले- दुनिया के लिए अच्छी खबर

उत्तर कोरिया अब नहीं करेगा परमाणु परीक्षण और मिसाइल टेस्ट, ट्रंप बोले- दुनिया के लिए अच्छी खबर

नई दिल्ली, 22 अप्रैल : अमेरिका समेत दुनिया को हैरान करने वाला उत्तर कोरिया के शासक किम जोंग उन ने बड़ा फैसला लिया है। किम जोंग ने अपने न्यूक्लियर और बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण रोकने का फैसला कर लिया है। 

खबर के अनुसार  किम जोंग उन ने शनिवार (21 अप्रैल) को कहा कि वे परमाणु परीक्षण और अंतरमहाद्वीपीय मिसाइल लॉन्च को रोक देंगे।  कहा जा रहा है कि नॉर्थ कोरिया आज से अपने यहां होने वाले सभी न्यूक्लियर टेस्ट प्रोग्राम्स रोकने जा रहा है, इसके साथ ही जोंग सभी परमाणु साइटों को भूी बंद कर देंगा। ये फैसला किंग जोंग ने अपने देश के हित को ध्यान में रखते हुए लिया है। 


खबर के मुताबिक, किम जोंग उन के इस कदम के पीछे मुल्क की अर्थव्यवस्था और राष्ट्रीय मुद्दों पर फोकस करने की सोच है। जोंग ने ये फैसला ऐसे समय में लिया है जब उसको कुछ दिन बाद ही साउथ कोरिया के राष्ट्रपति से एक समिट में मिलने वाले हैं।


जोंग के इस फैसले का स्वागत किया जा रहा है। सबसे पहले  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने नॉर्थ कोरिया के इस फैसले की सराहना की है।ट्रंप ने ट्वीट किया, 'नॉर्थ कोरिया न्यूक्लियर टेस्ट प्रोग्राम रोकने पर राजी हो गया है, यह नॉर्थ कोरिया और दुनिया के लिए बहुत ही अच्छी खबर है'।

कहा जा रहा है कि किम जोंग की मुलाकात साउथ कोरिया के राष्ट्रपति और अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से बहुत जल्द होने वाली है। ऐसे में इस मुलाकात के पहले का ये बदलाव भी अहम होने वाला है।

Web Title: north korea kim jong un suspended nuclear and long range missile tests

विश्व से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे